समाजवादी युवा सिख मोर्चा द्वारा संगीत टॉकीज चौराहे पर होलिका दहन के दिन कोरोना  दहन

कानपुर टुडे हिंदी दैनिक समाचार पत्र कानपुर समाजवादी युवा सिख मोर्चा द्वारा आज संगीत टॉकीज चौराहे पर होलिका दहन के दिन कोरोना  दहन किया गया दहन से पूर्व सभा को संबोधित करते हुए कवलजीत सिंह मानू ने कहा कि आज जिस प्रकार से कोरोना  वायरस से पूरा विश्व आहत है भारत में भी कोरोना  वायरस अपने पैर पसार रहा है इसी को मुख्य रखते हुए आज होलिका दहन के दिन ईश्वर से यह प्रार्थना की गई कि हमारे भारतवर्ष को इस कोरोना वायरस से मुक्ति दिलाए और आज होलिका दहन के दिन भारत में भी कोरोना वायरस का दहन हो जाए   इसमें मुख्य रूप से गौरव नारंग रूपेश कुमार गुड्डू पंडित साहिबे आलम मोहम्मद इस्लाम पंडित दीनदयाल सोनू टाइगर दयालु आदि लोग उपस्थित रहे