कानपुर टुडे हिंदी दैनिक समाचार पत्र 4 मार्च 2020 कानपुर नगर।जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में 7 मार्च 2020 को आयोजित होने वाले 1100 श्रमिकों की बालिकाओं के सामूहिक विवाह कार्यक्रम की तैयारियों के सम्बंध में समीक्षा करते हुए कहा कि सेंटल पार्क, शास्त्री नगर,में आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह की तैयारियो को युद्ध स्तर पर पूर्ण किया । उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में लगभग 15 हजार लोगों के आने की संभावना है इस हेतु सम्पूर्ण व्यवस्था को समय से पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाये।उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था हेतु एसपी ट्रैफिक मौके का निरीक्षण कर पार्किंग व्यवस्था हेतु स्थान चिन्हित कर ले ताकि अव्यवस्था न हो ।उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल में महिला, पुरूष सिपाहियों की पर्याप्त मात्रा में ड्यूटी लगाई जाये साथ ही कार्यक्रम स्थल में फायर बिग्रेड की गाड़िया तथा मंच व पूरे मण्डल में फायर प्रूफ व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये इसके लिए फायर विभाग फायर प्रूफ की रिपोर्ट भी दे। उन्होंने पी डब्ल्यू डी को निर्देशित करते हुए कहा कि मंच तथा पंडाल की सुरक्षा व्यवस्था हेतु जाच कर अपनी रिपोर्ट दे।उन्होंने ने निर्देशित करते हुए कहा कि आने वाले दुल्हन व दूल्हे पक्ष के बारातियों के लिए बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जाये पण्डल के बाहर पानी के टैंकर , तथा पण्डल में अन्दर जगह जगह पानी के वाटर कूलर लगाये जाये।उन्होंने ने कार्यक्रम स्थल में मेडिकल कैम्प तथा एम्बुलेंस व्यवस्था कराने के निर्देश दिये। उन्होंने ने निर्देशित करते हुए कहा कि विवाह कार्यक्रम को पालीथिन मुक्त आयोजित किया जाये यह सुनिश्चित किया जाये । इस सामूहिक विवाह में 75 हजार रुपये सीधे लाभार्थी के खाते में दिया जायेगा जिसके तहत सभी को 10 हजार रुपये उनके खातों में भेजे जा चुके है 65 हजार रुपये विवाह उपरांत उनके खातों में भेजा जायेगा।कार्यक्रम में मा0 श्रम मंत्री श्री स्वामी प्रसाद मौर्य जी तथा समस्त विधायक गण उपस्थित रहेंगे।
सामूहिक विवाह में 75 हजार रुपये सीधे लाभार्थी के खाते में दिया जायेगा डीएम