चलो ऐ तिश्नगाने मारफत सैराब हों चलकर,
रवाँ है फैज़ का दरिया मोइनुद्दीन चिश्ती का।"
-------------------------------
अल्लाह उसके महबूब के करम,ख़्वाजग़ाने चिश्त ख़ुसूसियत के साथ सरकार ग़रीब नवाज़ के फैज़ान से *हर साल की तरह इस बार भी 6 रजब,मुताबिक 2 मार्च, 2020 बरोज़ सोमवार* को सरकार ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ का उर्स सिर्फ हिन्दुस्तान मे ही नही बल्कि सारी दुनिया मे पूरी शानो शौक़त के साथ मनाया जाता है।
*फैज़ाने ग़रीब नवाज़ एसोसिएशन (रजि.)कानपुर उ.प्र.की जानिब से तमाम आलमे इंसानियत को अता-ए-रसूल,नाइबे मुस्तफा,सुल्तानुल हिन्द,शहंशाहे हिन्दुस्तान सय्यदी सरकार सय्यद मोईनुद्दीन हसन चिश्ती,संजरी अजमेरी अलमारूफ सरकार ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ का उर्स बहुत बहुत मुबारक।*
*हर साल की तरह इस बार भी एसोसिएशन की जानिब से सबीले ग़रीब नवाज़ व इस्तकबाले जुलूसे ग़रीब नवाज़ का कैम्प लगाकर एहतिमाम व इंतिज़ाम अपनी तमाम तर रानाईयों से चमन गंज,मेहम्मद अली पार्क,स्टेट बैंक के पास कानपुर मे होगा।जिसमे सबीले ग़रीब नवाज़ मे शरबत और गुलपोशी व फूलों की बारिश करके जुलूस का इस्तकबाल किया जाएगा।* तमाम आशिकाने ख़्वाजग़ाने चिश्त व सरकार ग़रीब नवाज़ से शिरकत की अपील है।
गुज़ारिश गुज़ार :-
अयाज़ अहमद चिश्ती।
संस्थापक/महासचिव।
चलो ऐ तिश्नगाने मारफत सैराब हों चलकर, रवाँ है फैज़ का दरिया मोइनुद्दीन चिश्ती का।"