ट्रीटमेंट प्लांट का किया निरीक्षण

कानपुर टुडे हिंदी दैनिक समाचार पत्र  6 फरवरी 2020 कानपुर नगर। जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी ने जाजमऊ वाजितपुर स्थित 20 एमएलडी सी0ई0टी0 पी0  कामन फलेण्ड ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया। जिसे जेटटा जाजमऊ टेनरी  एफलूरेंट ट्रीटमेंट एसोसिएशन के सहयोग से 28 .8 एकड़ भूमि में बनाया जा रहा है, जिसका निर्माण वाटेक वाबग  चेन्नई द्वारा  किया जा रहा है। सम्पूर्ण प्रोजेक्ट का लेआउट डायरेक्टर जेटटा रिजवान नादरी ने जिलाधिकारी महोदय को दिखाया । उन्होंने जिलाधिकारी  को बताया कि यह 20 एमएलडी ट्रीटमेंट प्लांट है जो केवल टेनरी वेस्ट ही ट्रीट करेगा।जिसे 380 टेनरियों के निकलने वाले डिस्चार्ज को ट्रीट करेगा । सभी 380टेनरियों द्वारा 25 प्रतिशत सहयोग राशि दी जायेगी।  इससे निकलने वाले ट्रीटेड  वाटर से 10 एकड़ भूमि की सिंचाई   की जायेगी तथा इसके ट्रीटेड क्रोम को वापस टेनरी वाले ही खरीदेंगे तथा अन्य निकलने वाले कचरे को सीमेंट कंपनी को बेचा जाएगा। यह 20 सी0ई0टी0पी0  प्लांट  2022 तक पूर्ण हो जायेगा। तत्पश्चात जिलाधिकारी महोदय ने एसटीपी जाजमऊ का भी निरीक्षण किया तथा इनलेट व आउट लेट वाटर का सैम्पल भी देखा। निरीक्षण  के दौरान आई0 ए0 एस0   डी0पी0मधुरिया , एजुकेटिव डायरेक्टर , ज्वाइन मजिस्ट्रेट आई0ए0एस0 श्री साई तेजा , नगर   निगम ,प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के अधिकारी उपस्थित रहे।