केडीए द्वारा  महाशिवरात्रि तथा होली के पर्व पर बम्फर ऑफर

कानपुर टुडे हिंदी दैनिक समाचार पत्र 20 फरवरी 2020 कानपुर नगर। केडीए अब अपने बने फ्लैट की बिक्री रेरा रजिस्टर एजेंटो के माध्यम से भी करेगा जिसके लिए   एजेंटो के साथ आज केडीए उपाध्यक्ष डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी ने  केडीए सभागर में बैठक की ।जिन्हें बिक्री का 0.5 प्रतिशत  धनराशि उन्हें दिये जाने की बात कही। केडीए  उपाध्यक्ष ने बताया कि  5938  आवास पूर्ण हो चुके है जिसकी बिक्री हेतु केडीए द्वारा  महाशिवरात्रि तथा होली के पर्व पर बम्फर ऑफर दिया जा रहा है  ।   त्यौहारो में अपने आवास का सपना देखने वालों की इच्छा पूर्ति के लिए केडीए ने  यह योजना लांच की है इस  योजना का लाभ पहले आओ पहले पाओ के आधार पर लांच की गई है। इस योजना में रामगंगा इन्क्लेव  शताब्दी नगर, शताब्दी नगर फेस 2, जवाहर नगर सेक्टर 13, केडीए  हाइट्स कल्याणपुर, जवाहर पुरम सेक्टर 6, 3BHK 2BHK केडीए ड्रीम्स मैनावती मार्ग, केडीए ड्रीम्स
 शताब्दी नगर, सिग्नेचर  ड्रीम विकास नगर में बने फ्लैट रखे गए हैं इस योजना में छूट का भी प्रावधान है यदि कोई व्यक्ति 90 दिनों में एक साथ भुगतान करता है तो उसे  5% छूट दी जाएगी तथा नियमानुसार जीएसटी पर भी छूट दी जाएगी। यह योजना विशेष तौर पर ज्यादा से ज्यादा उन लोगों के लिए तैयार की गई है जो घर रखने का सपना रखते हैं और महाशिवरात्रि तथा होली पर्व पर वह अपने घर पर त्यौहार मनाने के उद्देश्य इस  योजना में फ्लैट में आवेदन करें। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता पूर्ण आवास के लिए केडीए के आवासों को क्रय करें। बैठक में केडीए सचिव, अपर सचिव, अधीक्षण अभियंता बल्क सेल तथा रेरा के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।