हरप्रीत सिंह बब्बर की अध्यक्षता में सिलेंडर की बड़ी कीमतों का विरोध

गैस की बड़ी कीमतों पर सिलेंडर की आरती उतारकर जताया विरोध


कानपुर टुडे हिंदी दैनिक समाचार पत्र कानपुर पार्टी के तत्वधान में हरप्रीत सिंह बब्बर की अध्यक्षता में सिलेंडर की बड़ी कीमतों के विरोध में कालपी रोड शनि देव मंदिर के पास खाली सिलेंडर रखकर विधि विधान के साथ पूजन किया गया। आरोप लगाते हुए हरप्रीत सिंह बब्बर ने कहा कि जिस प्रकार से दिल्ली में भाजपा को चुनाव में करारी शिकस्त मिली है उसके बाद भाजपा सरकार तिल मिलाई दिख रही है। जिसके बाद जनता की जेब पर डाका डालने के लिए सिलेंडर में लगभग ₹150 बढ़ा दिए है अब जनता भी जान चुकी है। मोदी सरकार सिर्फ मूर्ख बनाने की राजनीति कर रही है इसके लिए विरोध स्वरुप खाली सिलेंडर की आरती उतार कर माला पहनाकर अपना विरोध जताया और कहा कि वह सिलेंडर तो भगवान की तरह हो गया है क्योंकि यह गरीब के घर का चूल्हा नहीं जला पाएगा। जितेंद्र सिंह संधू ने कहा कि यह विरोध यहां नहीं रुकेगा यह पूरे देश में दिखेगा अच्छे दिनों का सपना दिखाने वाली सरकार ने देश का सत्यानाश कर दिया घर की महिलाएं सर पकड़कर रो रही है और कह रही है मोदी जी शर्म करो अब तो हम पर रहम करो। मुख्य रूप से उपस्थित हरप्रीत सिंह बब्बर, जितेन्द्र सिंह संधू,दविंदर सिंह, सुखबीर सिंह,चंदी गुप्ता, जसपाल सिंह, योगेन्द्र यादव, सुखबीर सिंह,रमन दीप सिंह, करन दीप सिंह, अनमोल सिंह, गुरप्रीत मनी, करन सिंह, राम औतार उप्पल, अनिल शर्मा, नींबु लाल, बी. के. सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।