कानपुर टुडे हिंदी दैनिक समाचार पत्र कानपुर आज सिविल लाइंस स्थित एल एल जे एम मेथाडिस्ट चर्च में फैमिली फेट का आयोजन किया गया जिसमें मसीह समाज की अलग-अलग इलाकों से आई फैमिली होने हिस्सा लिया जिसमें एक दूसरे के साथ मेलजोल कायम करने के लिए यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया चर्च के पादरी पास्टर जेजे ओलिवर ने बताया कि कार्यक्रम का मकसद आपसी सद्भाव एकता का संदेश देना था जोकि बाइबल का संदेश है आपस में मिल जुल कर रहो और शांति का संदेश दो उसके उद्देश्य के तहत आज इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मसीह समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया सभी ने अलग-अलग तरह की डिशेज बनाकर एक दूसरों को खिलाकर इंजॉय किया साथी एक साथ रहने और बसने का संदेश भी दिया कार्यक्रम में मुख्य रूप से पास्टर जेजे ओलिवर मोनिका विलियम राजीव विलियम राहुल जेम्स आदि मौजूद थे
एल एल जे एम मेथाडिस्ट चर्च में फैमिली फेट का आयोजन