भूमाफियाओं के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाये डीएम

कानपुर टुडे हिंदी दैनिक समाचार पत्र 5 फरवरी 2020 कानपुर नगर। मुख्यमंत्री किसान सर्वहित बीमा योजना के अंतर्गत 18 प्रकरणों में  जिन लेखपालो की लापरवाही की वजह से किसान की मृत्यु हो जाने के बाद लेखपालों द्वारा दावा प्रस्तुत नही किया गया जिसकी वजह से इन 18 लाभार्थियों  को 5 लाख रुपये सहायता राशि नही दी जा सकी इन सभी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही किया जाने के निर्देश दिये गये। समस्त विभाग  शासन द्वारा मिले अपने वार्षिक लक्ष्यों की  पूर्ति कर ले । राजस्व वसूली में कमी नही होनी चाहिए विभाग अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए रणनीति बनाते हुए वसूली तेज करे।सभी  एडीएम,एसीएम, तहसीलदारो के न्यायालयों में  3 वर्षों के पुराने  मुकदमे नही होने चाहिए इसके निस्तारण के लिए फास्ट ट्रैक आधार अपनाते हुए सभी मजिस्ट्रेट सप्ताह में चार  दिन अवश्य सुनवाई करे ताकि लोगो को समय से न्याय मिले।भूमाफियाओं के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाये। तालाबो ,पोखरों ,कुओं के सभी ब्लाक वार सूची बनाई जाये ताकि जल संचयन किया जाये किसी भी स्थिति में सरकारी भूमि पर कब्जा न रहे इस बात का विशेष ध्यान रहे। बड़े बकायादारों के खिलाफ आर0सी जारी करते हुए वसूली की जाये।उक्त निर्देश आज जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में  कर -करेत्तर ,राजस्व वसूली तथा मा0 मुख्यमंत्री सर्वहित बीमा योजना के कार्यो की समीक्षा बैठक करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त विभाग अपने वार्षिक लक्ष्यों की पूर्ति कर ले क्योकि वित्तिय वर्ष समाप्त होने का  कुछ  ही शेष  समय रह गया है इस हेतु अपना वार्षिक लक्ष्य की पूर्ति कर ले।समस्त  एडीएम , एसडीएम तहसीलदार अपने अपने  न्यायालयो में 3 वर्ष से ज्यादा मुकदमे पेंडिंग न रहे इस बात का विशेष ध्यान रखे इसके लिए यदि जिन भी न्यायालयों में मामले पेंडिंग हो उनकी सुनवाई तेजी से करे क्योंकि सभी  लोगो का हक है कि उनको समय से न्याय दिया जाये इसके लिए सभी सम्बन्धित अधिकारी अपने न्यायालयों में सप्ताह में चार दिन कोर्ट करें ताकि समय से लोगो को  न्याय दिया जाये।समस्त उप जिलाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि सरकारी भूमि पर  कब्जा नही होना चाहिए , यदि कोई कब्जा करता है तो उनके खिलाफ भू माफिया के तहत मुकदमा दर्ज कराया जाये।उन्होंने  निर्देशित  करते हुए कहा कि सभी लोगो को लाभकारी योजना के लिए उन्हें जागरूक किया जाये इसके लिए लाभकारी योजनाओं के विषय मे वाल पेंटिंग करायी जाये तथा लोगो को यह भी बताया जाये कि जिस भी व्यक्ति का बैंक अकाउंट है और इसके पास एटीएम है तो इसका बीमा स्वता रहता  है इसके सम्बन्ध ने अपने बैंक जाकर उक्त के सम्बन्ध में फार्म भरे किसी भी दुर्घटना की स्थिति में वह  दवा कर लाभ पा सकता है पर इसकी जानकारी उन्हें होती ही नही जिसके सम्बन्ध में बैंकों से प्रचार सामग्री लेकर उन्हें  बताया जाये। उन्होंने मा0 मुख्यमंत्री सर्व हित बिमा योजना की समीक्षा करते हुए यह पाया कि 18 लाभार्थियो को  समय  से  दवा  लेखपालों द्वारा नही  करवाने की स्थिति में उन्हें लाभ से वंचित होना पड़ा। मा0 मुख्यमंत्री सर्व हित बीमा योजना का लाभ उन्हें नही मिल पाया जिसको दृष्टिगत रखते हुए  समस्त लेखपालों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही किये जाये के निर्देश दिये।उक्त  प्रकरण  निम्नलिखित तहसीलों के गांवो के है जो निम्न है।तहसील सदर में 7 , घाटमपुर में 10 तथा बिल्हौर में 1 पात्र को इस योजना से वंचित होना पड़ा जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है । उन्होंने  तहसील सदर के काका देव,खाड़े पुर,दुल,गंगा गंज,कल्याणपुर,पनकी, बाजपुर रमईपुर, बिल्हौर तहसील के चकखासपुर,घाटमपुर के सतरौली,काटर, जलाला,सितलपुर, रवाईपुर,कोरिया,मखोली,रहा,जहांगीराबाद तथा सीखोला गाँव के लेखपालों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त तालाबों , कुओं , पोखरों की डिजिटल सूची बनायी जाये ताकि जल संचय किया जा सकें।बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व श्री वीरेन्द्र पाण्डेय, सिटी मजिस्ट्रेट श्री हिमांशु गुप्ता, तथा समस्त उप जिलाधिकारी तथा सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।