कानपुर टुडे हिंदी दैनिक समाचार पत्र 4 जनवरी 2020 कानपुर नगर । शहर में प्रवेश करते ही ऐसा लगे कि आप कानपुर नगर में आ गए है , शहर के इंट्री प्वाइंट में विशेष साफ सफाई रहे, इसके लिए नगर निगम अभियान चलाकर सफाई कराये। शहर के चौराहों पर भी अभियान चलाकर सफाई करायी जाये , चौराहों पर सम्बन्धित थाना इस बात का विशेष ध्यान रखे कि किसी भी स्थिति में अतिक्रमण न हो , यातायात व्यवस्था में कोई कमी न होने पाए, फुटपाथों में कोई भी वाहन न खड़ा रहे तथा सुगम यातायात देने के जिम्मेदारी आप की है इसके लिए कड़ी कार्यवाही भी करे। उक्त निर्देश आज जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी ने शहर के यातायात को सगम बनाने हेतु रामादेवी चौराहे का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने रामादेवी चौराहे पर सुगम यातायात व्यवस्था कराने हेतु चौराहे पर नो वेंडिंग जोन के बोर्ड लगाने के निर्देश दिये । रामादेवी चौराहे पर भारी संख्या में लोगो का आना जाना रहता है इसके लिए पेयजल व्यवस्था तथा चौराहे के किनारे शौचालय बनवाने के भी निर्देश दिये।उन्होंने उप जिलाधिकारी सदर को निर्देशित करते हुए कहा कि चौराहों के पास बनी दुकानदारो के साथ बैठक कर दुकानदारों से डस्टबिन लगवाने के लिए कहा और उस डस्ट बिनो में अपनी-अपनी दुकानों का नाम भी लिखने के लिए कहा, शहर को साफ रखने की जिम्मेदारी सभी नागरिकों की है, इसके लिए सभी जिम्मेदार नागरिक अपना सहयोग करें। उन्होंने कहा कि ये डस्ट बिन लगने के बाद दुकान से सामान खरीद कर प्रयोग कर उसका कचरा लोग सड़क पर ना डाल कर डस्ट बिनो में ही डाले ताकि सड़को में सफाई रहे । उन्होंने चौकी इंचार्ज को निर्देशित करते हुए कहा कि जो दुकानदार बाहर दुकानें लगाते है उन सबका चालान करें ताकि फुटपाथ खाली रहे तभी चौराहों की स्थिति बदले गी। समस्त विभागों से कोआर्डिनेशन कर चौराहों की साज-सज्जा की व्यवस्था करते हुए चौराहों को सुव्यवस्थित किया जाए। जिलाधिकारी ने रामादेवी से जाजमऊ तक का निरीक्षण किया।
शहर के इंट्री प्वाइंट में विशेष साफ सफाई रहे जिला अधिकारी