सीएए/एनआरसी के खिलाफ ग्रुप की महिला विंग ने घर-घर जाकर हस्ताक्षर कराए 

सीएए/एनआरसी के खिलाफ ग्रुप की महिला विंग ने घर-घर जाकर हस्ताक्षर कराए 


 


कानपुर टुडे हिंदी दैनिक समाचार पत्र  07 जनवरी सीएए/एनआरसी के खिलाफ चल रहे मोहम्मदी यूथ ग्रुप के हस्ताक्षर अभियान के चौथे चरण में ग्रुप की महिला विंग ने घर-घर जाकर मुल्क के  संविधान को बचाने के लिए महामहिम राष्ट्रपति को नागरिकों के हस्ताक्षरों के द्वारा इस काले कानून सीएए को वापस करने व एनपीआर/एनआरसी लागू न करने को लेकर हस्ताक्षर कर अपना विरोध दर्ज किया।मोहम्मदी यूथ ग्रुप की महिला विंग के सदस्या हाता गम्मू खाँ पहुंची जहा से हस्ताक्षर अभियान के पांचवे चरण मे महिलाओं ने हस्ताक्षर अभियान से जुड़कर अपने हस्ताक्षर कर अपना विरोध दर्ज किया। मोहम्मदी यूथ ग्रुप के हस्ताक्षर के तीसरे चरण मे 3087 हस्ताक्षर हुए। हस्ताक्षर अभियान गम्मू खाँ हाता, शफी होटल, कागज़ी मोहाल, बजरिया के क्षेत्रों में घर-घर हुआ। महिलाओं में सीएए और एनआरसी के खिलाफ बहुत गुस्सा था। हस्ताक्षर अभियान में मुख्य रुप से नसीम इखलाक, साहिबा खान, अंजुम कौसर, मानसी पासवान, डा० नुसरत, वरीशा खान, आयशा बेगम, सुबहाना इखलाक, खुशनुमा बेगम, आर्पिता यादव, सनोबर वहीद, कनीज़ फातिमा, तरन्नुम, सुल्ताना, आदि लोग मौजूद थे।