"फैज़ाने ग़रीब नवाज़ एसोसिएशन(रजि.)उ.प्र.की अहम मीटिंग आयोजित व कम्बल वितरण का एलान"
-------------------------------
कानपुुर टुडे हिंदी दैनिक समाचार पत्र समाजी तन्ज़ीम फैज़ाने ग़रीब नवाज़ एसोसिएशन* की एक *अहम मीटिंग* तलाक़ महल कानपुर मे आयोजित हुई।जिसमे एसोसिएशन के ज़िम्मेदार पदाधिकारीगण व सदस्यों ने शिरकत की।जिसमे *एसोसिएशन के संस्थापक/महासचिव अयाज़ अहमद चिश्ती ने सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को ईसवीं नए साल की मुबारकबाद देते हुए नए साल मे नए तरीके से खिदमत करने के तरीके और आज के हालात को मद्देनज़र रखते हुए किस तरह से क़ौमो मिल्लत की,अपने शहर सूबे व मुल्क की व क़ुल इंसानियत की खिदमत अंजाम देने के तरीके बताते हुए सभी पदाधिकारियों को इंसानियत की खिदमत करने के लिए हर तरह से तैयार रहने की बात कही।एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ.जावेद अख़्तर अशरफी व कोषाध्यक्ष मोहम्मद अलीम अशरफ चिश्ती साहब ने अपनी बात कहते हुए सभी पदाधिकारियों को एसोसिएशन के प्रति समर्पित होकर उसके कार्यक्रमों मे हिस्सा लेने को कहा।* सभी लोगों की सहमति से फैज़ाने ग़रीब नवाज़ एसोसिएशन जो कि गरीबों यतीमों बेवाओं,मिसकीनों व बेसहारा लोगों के मसीहा *शहंशाहे हिन्दुस्तान सरकार ग़रीब नवाज़* के नाम से है गरीबों यतीमों बेसहारा लोगों की खिदमत अन्जाम देने की बात कही गई।
*साल की शुरूआत मे जनवरी 2020 के पहले इतवार 05-01-2020 बरोज़ इतवार को एसोसिएशन की जानिब से शहर के अलग अलग इलाकों मे जहां ज़रूरतमंद लोग सर्दी से परेशान है।उनके लिए *कम्बल वितरण* का एलान किया गया। *सैकड़ों लोगों के लिए कम्बल की व्यवस्था कराई जाएगी।*
इन सब विषयों पर चर्चा हुई।सभी मेम्बर्स से मशवरे के बाद जल्द ही अगली मीटिंग का आयोजन करके *उन पदाधिकारियों व सदस्यों को IDENTITY CARD व सदस्यता प्रमाण पत्र देने का निर्णय लिया गया जो एसोसिएशन के कामों मे सक्रिय भूमिका निभाते हैं और उन सदस्यों की सदस्यता निरस्त की जाएगी जो एसोसिएशन की मीटिंगों व कार्यक्रमों मे हिस्सा नही लेते हैं।* *पदाधिकारियों को उनके पद के अनुसार ज़िम्मेदारी दी जाएगी व एसोसिएशन की खिदमात व कार्यक्रमों के बारे मे बता के सदस्यता अभियान चला के लोगों को जोड़ने की बात कही गई।*
मीटिंग मे *मुख्य रूप से एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. जावेद अख़्तर अशरफी,संस्थापक/महासचिव अयाज़ अहमद चिश्ती,कोषाध्यक्ष मोहम्मद अलीम अशरफ चिश्ती,उप कोषाध्यक्ष नूर आलम चिश्ती,पब्लिशिंग हेड तनवीर रज़ा बेग,उपाध्यक्ष मास्टर मोहम्मद यूसुफ,संगठन मन्त्री ज़ैद खान बरकाती,वरिष्ठ सदस्य मोहम्मद एहसान,हाजी शादाब ख़ान,मोहम्मद इस्लाम शानू,वक़ार अहमद,हाफिज़ मोनिस चिश्ती,मोहम्मद अज़हर,मोहम्मद इरफान व फिरोज़ अहमद* आदि लोग मौजूद रहे।
फैज़ाने ग़रीब नवाज़ एसोसिएशन(रजि.)उ.प्र.की अहम मीटिंग आयोजित व कम्बल वितरण का एलान"