पल्स पोलियो जागरूकता रैली
कानपुर टुडे हिंदी दैनिक समाचार पत्र कानपुर 18/01/2020 को जोंन 5 हुमायूं बाग़ के प्राथमिक विद्यालय कांगी मोहाल, पेशकार रोड , चमनगंज से पल्स पोलियो रैली का आयोजन किया गया । रैली का शुभारंभ , जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ ए के कनौजिया , जोनल अधिकारी डा अबु तलहा , सेक्टर चिकित्साधिकारी डॉ अखिल रोहतगी , सेक्टर एम ओ डॉ सुनीता माथुर , डॉ अर्चना पांडे , डॉ समिना आसिफ , यूनिसेफ के डी एम सी देवकांत शर्मा , धनंजय सिंह , धनंजय श्रीवास्तव यू एन डी पी द्वारा कराया गया ।
इस रैली के माध्यम से 19 जनवरी से होने पल्स पोलियो अभियान को चलाने के लिए जानकारी दी गई एवम् 0 से 5 वर्ष के बच्चों को नजदीकी बूथ पर दो बूंद दवा पिलाने के लिए ज़ोरदार नारे लगाए गए । एवम् घर घर प्रतिरक्षण के दौरान सभी बच्चों को दो बूंद दवा पिलाने के लिए प्रेरित किया गया । इस अभियान को सफल बनाने के लिए रविवार को बूथों पर स्थानीय लोगों के सहयोग के लिए भी प्रेरित किया गया ।
रैली को सफल बनाने के लिए बी एम सी हफीज खान एवम् प्राथमिक विद्यालय कंगि मोहाल की हंसराज व प आ और नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हुमायूं बाग़ , कंगी मोहाल , सिसमऊ एवम् प्रेमनगर की समस्त ए एन एम एवं समस्त स्टाफ उपस्थित थे ।
पल्स पोलियो अभियान जागरूकता रैली निकाली गई