मानव संखला बनाकर एनआरसी सीए ए का किया विरोध

कानपुर टुडे हिंदी दैनिक समाचार पत्र कानपुर संविधान बचाओ संघर्ष समिति कानपुर द्वारा आयोजित एनआरसी सीए ए नरक का कानून वापस लो की मांग को लेकर आज तमाम जनवादी प्रगतिशील देश प्रेमी संगठनों द्वारा अंबेडकर प्रतिमा से फूल बाग तक मानव श्रृंखला का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें सभी समुदाय के बच्चे बूढ़े जवान महिलाएं भारी संख्या में शामिल हुए उक्त कार्यक्रम में सद्भावना समिति कानपुर दलित शोषण मुक्ति मंच डीवाईएफआई एवं एस एफ आई वी के साथियों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गांधी प्रतिमा के नीचे एक इंकलाबी गीत और राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम संयोजक कुलदीप सक्सेना जी ने सभी साथियों को धन्यवाद देकर कार्यक्रम समापन की घोषणा की विशेष रूप से 4 जनवरी को दोपहर 1:00 बजे से फूल बाग बाटा चौराहा से आयोजित मानव श्रृंखला के कार्यक्रम और 8 जनवरी को पूरा कानपुर बंद को सफल बनाने मैं सभी साथियों से पूरी ताकत से जुट जाने की अपील किया  सद्भावना समिति के हाजी मोहम्मद वसी प्रताप साहनी दलित शोषण मुक्ति मंच के कामरेड इस्लाम खान आजाद गोविंद नारायण शिवकुमार एसएफआई के महबूब आलम डीवाईएफआई के विनोद पांडे ने अपने साथियों को धन्यवाद दिया