करुणा सामाजिक उत्थान संस्था ने किया सम्मान समारोह का आयोजन धर्म गुरुओं को किया सम्मानित

कानपुर टुडे हिंदी दैनिक समाचार पत्र कानपुर  करुणा सामाजिक उत्थान समिति द्वारा प्राइड ऑफ कानपुर सम्मान समारोह का आयोजन काकादेव स्थित जेडी वर्मा कोचिंग हाल में किया गया कार्यक्रम में सर्व धर्म के धर्मगुरु व समाजसेवी  को को सम्मानित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक सुरेंद्र मैथानी मौजूद रहे कानपुर शहर में अपना अहम योगदान अदा करने वाले शहर काजी कानपुर मौलाना आलम रजा खान नूरी ईसाई धर्मगुरु पादरी डायमंड यूसुफ पनकी मंदिर महंत श्री कृष्ण दास नवाबगंज गुरुद्वारा प्रबंधक मान सिंह बग्गा को संस्था द्वारा  सम्मानित किया गया कार्यक्रम आयोजक संस्था अध्यक्ष नम्रता दुबे एडवोकेट ने बताया कि यह कार्यक्रम का मकसद लोगों के द्वारा समाज में किए गए अच्छे कार्यों की सराहना करना था जिससे समाज में अच्छे काम करने के लिए लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लें कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पास्टर डायमंड यूसुफ ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से अच्छे काम करने वालों का मनोबल बढ़ता है हम समाज के सभी लोगों से यह कहना चाहते हैं l  कि समाज में एकता अखंडता बनाए रखने के लिए अच्छे कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शहर काजी कानपुर मौलाना आलम रजा खान नूरी ने कहा कि शहर में शांति स्थापित करने वाले समाजसेवी को को सम्मानित करना यह गर्व की बात है संस्था ने जिस मकसद से सभी लोगों को सम्मानित किया है यह एक अच्छी पहल है इससे देश व प्रदेश में एक अच्छा संदेश जाएगा एडिशनल जज कानपुर प्रदीप निगम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहां की इस तरह के सामाजिक कार्यक्रमों में लोगों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए कार्यक्रम का संचालन राजेश दुबे ने किया सम्मानित होने वालों में मुख्य रूप से संस्था की उपाध्यक्ष किरण बौद्ध सरदार गोपाल सिंह महबूब आलम खान कारी अब्दुल मु त्तलिब नावेद खान अखलाक अहमद डेविड इस्लाम खान आजाद डॉक्टर निसार मोहम्मद नासिर एडवोकेट सरदार तेजिंदर सिंह पाल राहुल जेम्स गौरव निगम छवि निगम अभिषेक तिवारी नेहा निगम मोहम्मद आरिफ मोहम्मद सरताज आदि