कड़ाके की सर्दी में मानवता की मिसाल बना सैयद नगर
कानपुर टुडे हिंदी दैनिक समाचार पत्र आज दिनांक 3 जनवरी 2020 अंजुमन गुलिस्ताने मदीना कमेटी सैयद नगर के तत्वाधान मे इस कड़ाके की सर्दी को देखते हुए गरीबों को कम्बल वितरण का आयोजन किया गया जिसमें सी ओ कल्यानपुर अजय कुमार व एस एच ओ अजय सेठ,डा निसार अहमद सिददीकी, चौकी इंचार्ज रावतपुर पंकज मिश्रा, ने कम्बलो का वितरण किया, इस अवसर पर मुख्य रूप से मौलाना फुरकान, हाफिज शबनूर , शायर नौसाद रजा, अब्दुल कलीम राजू,सलीम अंसारी, भोला भाई, ,फजलूरहमान, मो. इमरान एड.बाबू अली अंसारी, फैय्याज अहमद हाजी ईशा, किताबुददीन,आदि लोग शामिल थे