कानपुर टुडे हिंदी दैनिक समाचार पत्र 7 जनवरी 2020 कानपुर नगर। झकरकटी में शौचालय , पेयजल तथा सड़क सुधार कार्य तेजी से कराया जाये , जल निकासी व्यवस्था बेहतर कराने के लिए प्लानिंग कराते हुए कार्य कराया जाये।छाया के लिए सेड लगाने का भी कार्य किया जाये। उक्त कार्य सीएसआर फण्ड से कराने के लिए प्रस्ताव बनाया जाये। झकरकटी में छाया देने वाले वृक्ष लगाने के लिए स्थान चिन्हित करते हुए लगाया जाये ताकि गर्मी के मौसम में यात्रियों को सुविधा मिले। शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए आर0टी0ओ0 , एसपी ट्रैफिक , नगर निगम की सम्लित टीम बनाते हुए शहर में अवैध अतिक्रमण , अवैध पार्किंग , तथा यातायात नियमों का पालन न करने वालो के खिलाफ कठोर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये ,जिलाधिकारी ने ज्वाईन मजिस्ट्रेट साईं तेजा को शहर में औचक छापेमारी कर पैट्रोल पम्पो में मिलावटी पैट्रोल बेचने वालो के खिलाफ भी अभियान चलाने के निर्देश दिये।जिलाधिकारी ने ज्वॉइन मजिस्ट्रेट श्री साईं तेजा को सीओडी पुल तथा झकरकटी पुलों के निर्माण कार्य की प्रतिदिन प्रगति की समीक्षा करने के निर्देश दिये। उक्त बातें आज जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी ने झकरकटी बस अड्डे के निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित अधिकारियों की दिये । जिलाधिकारी महोदय ने शनिवार देर रात्रि को सीओडी तथा झकरकटी पुल निर्माण कार्य का निरीक्षण किया था । निरीक्षण के दौरान उन्हें झकरकटी मे जाम मिला था शहर वासियों को जाम से निजात दिलाने हेतु जिलाधिकारी ने तत्काल ज्वाइन मजिस्ट्रेट साईं तेजा की अध्यक्षता में एक टीम गठित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे।जिसका अनुपालन कराने हेतु ज्वॉइन मजिस्ट्रेट ने अपनी टीम के साथ अवैध अतिक्रमण हटाते हुए बसों को सुव्यवस्थित कराया था जिसका निरीक्षण आज जिलाधिकारी ने किया। निरीक्षण के दौरान ज्वॉइन मजिस्ट्रेट ने उन्हें बताया कि बसों के सुगम व्यवस्थित हेतु 50 मीटर के सड़क निर्माण से रामादेवी, इलाहाबाद को जाने वाली बसे पुल के नीचे से जा सकेंगी जिसके लिए एन0एच0आई 0 से वार्ता हो गई है जल्द ही कार्य प्ररम्भ हो जायेगा। समस्त अव्यवस्था को पूर्ण कर लिया गया है। आज जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान सीएसआर फण्ड से सेड निर्माण कार्य, शौचालय सुधार , तथा छाया दार वृक्ष लगाने के निर्देश दिये । उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि पौध रोपण कार्य ऐसे कराया जाये कि पौध अपनी पकड़ बनाले इसके लिए गहरा गड्ढा खोद कर उसमें खाद डालने के पश्चात ही पौधरोपण कराया जाए ताकि वो जमीन अच्छे से3 पकड़ सकें। उन्होंने शहर जी यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अभियान चलाकर सड़को से अवैध पार्किंग हटाने ,अतिक्रमण हटाने तथा लोगो मे कानून का पालन कराने के उद्देश्य से हेलमेट न लगाने वालो के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश आर0टी0ओ0 को दिये । सुरक्षा की दृष्टि से झकरकटी बस अड्डे को हाईटेक बनाने के लिए एक स्केनर मशीन लगाई गई है जिसका निरीक्षण जिलाधिकारी तथा डीआईजी अनन्त देव ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ज्वॉइन मजिस्ट्रेट साईं तेजा , सिटी मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता, ए 0आर0एम श्री राजेश जी उपस्थित रहे।
झकरकटी में छाया देने वाले वृक्ष लगाने के लिए स्थान चिन्हित