एन आर सी सी ए बी काला कानून नहीं सहेगा हिंदुस्तान युसूफ मंसूरी

कानपुर टुडे हिंदी दैनिक समाचार पत्र कानपुरआज दिनाँक 13 दिसम्बर 2019 बरोज शुक्रवार (जुमा) को आल इंडिया मजलिस इत्तिहादुल मुस्लिमीन कानपुर की जानिब से भारतीय संविधान के धारा 14, धारा,15 और धारा 21 के विपरीत और हिंदुस्तान को एक बार विभाजन की तरफ ले जाने वाला काला कानून CAB (Citizen Amendment Bill) नागरिक संसोधन विधेयक के खिलाफ एक पुरामन एहतिजाज किया गया जिसमे पार्टी के नगर अध्यक्ष हाजी यूसुफ मंसूरी ने भारत सरकार  से उस बिल को वापस लेने की मांग की । पार्टी के हज़ारों कार्यकर्ता एवं समर्थको के साथ नगर अध्यक्ष ने इस बिल विरोध किया, अपनी बात कहते हुए नगर अध्यक्ष ने कहा कि अमित शाह अपने भासड में कह रहे है कि मुसलमानों को इस बिल से कोई लेना देना नही और वही कुछ समय पहले बंगाल की एक रैली उन्होंने  मुस्लिम समाज को छोड़ अभी धर्मो से कहा था कि वे सभी को NRC से घबराने की ज़रूरत नही है। मैं अमित शाह और भारत सरकार से पूछना चाहता हूँ कि बार बार मुस्लिम समाज को क्यों टारगेट किया जाता है क्या आपको इस देश के मुसलमानों से मोहब्बत नही है क्या हम मुसलमान हिंदुस्तान के वासी नही है क्या इस मुल्क को आज़ादी दिलाने में मुसलमानों की जाने नही गयी ।
एक तरफ आपकी सरकार "सबका साथ-सबका विकास" की बात कहती है दूसरी तरफ मुसलमानो और दलितों के साथ दोहरा व्यवहार करती है। सरकार कह रही हों कि इस देश का मुसलमान अपनी नागरिकता पेश करे और हम दूसरे देश से आये शरणार्थी को नागरिकता देंगे दूसरी तरफ अपने ही देश मे रहने वाले नागरिक से नागरिकता मांगती है। नगर अध्यक्ष ने अपनी पार्टी मजलिस इत्तिदुल मुस्लिमीन कानपुर और उत्तरप्रदेश जानिब की जानिब से इस बिल को  पूर्ण रूप से बहिष्कार करने की बात कही है।
इस मौके पर मुफ़्तीआसिफ अंजार,नूर आलम , एहतिशाम अनवर,उमर मारूफ,अतीक अहमद , मसूद बबलू,रिया सिद्दीकी,शारिक महामंत्री, रेहान मंसूरी,क़ामिल अंसारी एवं हज़ारो लोग मौजूद रहे।