यातायात माह का शुभारंभ हेलमेट सीट बेल्ट आप की सुरक्षा के लिए एडीजी प्रेम प्रकाश

हेलमेट सीट बेल्ट आपकी सुरक्षा कें लिये हॆ चालान से बचने कें लिये ही ना लगाए
कानपुर टुडे हिंदी दैनिक समाचार पत्र कानपुर ट्राफिक पुलिस लाईन मे यातायात माह कें शुभारम्भ कें अवसर पर मुख्य अतिथि  अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन श्री प्रेम प्रकाश ने यातायात नियमों कें पालन की जनता से अपील की.कहा क़ि मे स्वयं चौराहों और सडको पर लोगों को नियमों कें पालन कें लिये प्रेरित करता हूँ अब महिलाएं भी हेलमेट लगाने लगी .विशिष्ट अतिथि पुलिस महानिरीक्षक कानपुर रेंज मोहित अग्रवाल ने यातायात नियमों कें पालन ओवर स्पीड से एक्सीडेंट को ज्यादा होना बताया एस एस पी अनन्त देव ने लंबित निमार्ण पुलों कें अति शीघ्र पूर्ण कराने कें लिये डी एम कानपुर नगर से अनुरोध किया डी एम विजय विश्वास पन्त ने coD पुल को अति शीघ्र पूरा करने की बात कही .इस मौक पर एस पी ट्राफिक श्री सुशील कुमारने यातायात विभाग मे फ़ोर्स की कमी बताई तथा प्रमुख चौराहों कें पास बूथ कें पास हेण्ड पम्प शेड वगेरह की ..कई एरीयो मे अतिक्रमण कर सडको को दवा लिया गया .इस मौके पर एक ट्राफिक जागरूकता रेली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया सी ओ राजेश कुमार मनोज गुप्ता तथा  ट्राफिक इंस्पेक्टर श्री राजवीर सिह अनिल कुमार श्री संजीव दीक्षित सुरेन्द्र विक्रम सिह बी एस भाटी केण्ट आदेश चन्द्र कौशल किशोर दीक्षित टी एस आई तथ कानपुर युवा उध्योग व्यापार मण्डल कें विक्रम पाण्डेय युवा मोटर ट्रांसपोर्ट कें श्याम शुक्ला मेजर एस बी सिंह फीटा एसोसिएशन कें उमंग अग्रवाल होटल रेस्टोरेंट एसोसिएशन कें श्याम लाल मूलचंदानी .नन्द लाल सिंह आदि लोग मौजूद रहे