पुलिस अधीक्षक प्रज्ञान व क्षेत्राधिकारी कलेक्टर गंज श्वेता यादव ने अमन पसंद लोगों को सम्मानित किया।

पुलिस अधीक्षक प्रज्ञान व क्षेत्राधिकारी कलेक्टर गंज श्वेता यादव ने अमन पसंद लोगों को सम्मानित किया। ---------------------------------------------------------  कानपुर टुडे हिंदी दैनिक समाचार पत्र कानपुर आज थाना बादशाही नाका में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया शहर में अमन कायम करने वाले सम्मानित लोगों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर नगर अनंत देव के हस्ताक्षर युक्त प्रशस्ति पत्र से पुलिस प्रशासन ने सम्मानित किया इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक प्रज्ञान ने  पत्रकार बृजेश दीक्षित को सम्मानित वही थाना बादशाही नाका में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कलेक्टर गंज सर्किल के लोगों को सम्मानित किया गया जिसमें उपपुलिस अधीक्षक श्वेता यादव ने पत्रकार समाजसेवी महबूब आलम खान को प्रस्तुति पत्र देकर सम्मानित किया मौके पर मौजूद s 10 बादशाही नाका के लोगों को भी सम्मानित किया गया जिसमें राजकुमार दिवाकर संतोष जिद्दी जैकी कुरैशी गुलाम नबी गुलाबी विनोद सोनकर आदि को भी सम्मानित किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से चौकी इंचार्ज लोहा मंडी हरीश कुमार यादव दरोगा हेमेंद्र कुमार यादव  दरोगा कन्हैया कुमार सिपाही सब्बू राजा थे इस मौक़े पर मौजूद गणमान्य नागरिकों ने  आज थाना छावनी में आयोजित विचार संगोष्ठी में देखने को मिली।एस एस पी अनन्त देव तिवारी के नेतृत्व में अपनी उत्कृष्ट कार्यशैली कें लिये परिचित पुलिस अधीक्षक प्रज्ञान विजय त्रिपाठी ने अयोध्या प्रकरण कें सम्बन्ध में न्यायलय का  निर्णय आने के समय शहर में अमन चेन बनाए रखने वालों को पुलिस अधीक्षक प्रज्ञान विजय त्रिपाठी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।