बादशाही नाका पुलिस को मिली सफलता मुठभेड़ में अपराधी गिरफ्तार: ------------------------------------------------------------ पत्रकार महबूब आलम खान की विशेष रिपोर्ट------------------- कानपुर टुडे हिंदी दैनिक समाचार पत्र कानपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर नगर अनंत देव द्वारा नगर में चलाए जा रहे अभियान अपराध मुक्त कानपुर के तहत बादशाही नाका पुलिस को मिली बड़ी सफलता शातिर अपराधियों को पुलिस ने घेराबंदी करके रोकने का प्रयास किया थाना बादशाही नाका पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश घायल और एक फरार।
पुलिस की शातिर अपराधी राजू उर्फ मेहताब से कोपर गंज तिराहे से पीछा कर सुजात गंज करसिंग के पास मुठभेड़ में शातिर मेहताब के पैर पर लगी गोली और दूसरा साथी हुआ फरार।
मुठभेड़ में शातिर के पैर में लगी गोली, पुलिस ने हिरासत में लेकर उपचार के लिये केपीएम अस्पताल भेजा जानकारी के मुताबिक
अपराधी राजू उर्फ मेहताब पर रायबरेली, उन्नाव और कानपुर में लूट, डकैती, चोरी गैंगेस्टर जैसों कई संगीन धाराओं में मुकदमे है दर्ज अपराधी के पास से बरामद की गई चीजें एक मोटरसाइकिल बजाज डिस्कवर एक देसी तमंचा 12 बोर का जिंदा कारतूस गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक बादशाही नाका अरुण कुमार चौकी प्रभारी लोहा मंडी हरीश कुमार यादव बीट प्रभारी हेमेंद्र कुमार यादव कॉस्टेबल दीपक कुमार मिश्रा कांस्टेबल सब्बू राजा
प्रभारी निरीक्षक थाना बादशाही नाका अरुण कुमार की टीम को मिली सफलता मुठभेड़ में अपराधी गिरफ्तार