मस्जिद के इमाम ओं के संग शहर काजी,एडीएम सिटी, एसपी ,ने की मीटिंग

कानपुर टुडे हिंदी दैनिक समाचार पत्र कानपुर आज दिनांक 7 नवंबर को अपने तय कार्यक्रम के अनुसार कुल हिंद जमितुल आवाम के तत्वधान में अयोध्या प्रकरण के फैसले को लेकर मस्जिदों के इमाम ओं की मीटिंग व बुद्धिजीवियों की मीटिंग का आयोजन गरीब नवाज हाल में किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर काजी कानपुर मौलाना आलम रजा खान नूरी ने किया कार्यक्रम में शहर भर की मस्जिदों के पेश इमाम व बुद्धिजीवी मौजूद थे मीटिंग तीन बिंदुओं पर आधारित थी नंबर 1 अयोध्या स्थित बाबरी मस्जिद का फैसला  नंबर दो एनआरसी नंबर 3 जुलूसए मोहम्मदी के तालुके जिसमें आए हुए सभी मस्जिद के इमाम को शहर काजी ने कहा कि आप सभी कल जुम्मे के दिन अपनी अपनी मस्जिदों से इन तीन बिंदुओं पर लोगों को जागरूक करें ताकि किसी तरह की गलतफहमी यों का शिकार ना होया जाए लोगों में जो बेचैनी पैदा है वह खत्म हो सके खास करके सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर लोगों को यह बताएं कि फैसला फैसला जो भी आए शांति व्यवस्था कायम रहनी चाहिए फैसला हक में आए तो शुकराने की नमाज अदा करें और फैसला हक में नहीं आए थे सब्र करें  अल्लाह से दुआ करें शहर काजी ने साथ ही एनआरसी के मामले को लेकर लोगों को समझाया जाए   परेशान होने की जरूरत नहीं है बस सभी लोगों को अपने अपने डॉक्यूमेंट मजबूती से पेश करें और कोई भी अफवाहों का शिकार ना बने जुलूस ए मोहम्मदी को लेकर कहा कि जुलूस में शामिल होने वाली सभी अनुमानों से मस्जिदों के इमाम संपर्क में रहे और उन्हें जुलूस की अजमत के बारे में बताएं जिससे वे जुलूस में किसी तरह की भी बद निजामी ना पैदा करें कार्यक्रम में एडीएम सिटी विवेक श्रीवास्तव ने अपने विचार रखें साथी मौजूद एसपी सिटी राजकुमार अग्रवाल ने भी सभा को संबोधित किया और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की कार्यक्रम का संचालन महबूब आलम खान ने किया  मुख्य रूप से कारी अब्दुल मुततलिब  मुफ्ती हनीफ बरकाती इस्लाम खान आजाद अखलाक अहमद डेविड मुमताज सिद्दीकी मुफ्ती रफी अहमद मुफ्ती साकिब अदीब हाफिज अकील हाफिज मुशीर डॉ निसार सिद्दीकी मौलाना शाहनवाज मौलाना जियाउर रहमान कारी एहसान कारी मतलूब जुनेद खान बबलू खान इस्लाम खान अफजाल अहमद रेनू नावेद खान असद सिद्दीकी आदि प्रमुख रूप से थे