कानपुर टुडे हिंदी दैनिक समाचार पत्र कानपुर देश में बढ़ती आर्थिक बदहाली संविधान लोकतंत्र पर तेज होते हमले मुस्लिमों किसानों मजदूरों महिलाओं छात्रों पर हो रहे दमन के खिलाफ तथा आपसी भाईचारे को मजबूत करने के लिए जनरल गंज स्थित होटल वॉइस में सद्भावना समिति कानपुर द्वारा सद्भावना सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसको जिला संयोजक हाजी मोहम्मद वसी ने जनता के ज्वलंत सवालों और आपसी भाईचारे को मजबूत करने पर लिखित प्रस्ताव पेश किया समिति की संरक्षिका पूर्व सांसद सुभाषिनी अली ने अपने संबोधन में हाल में दिए गए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कहा कि पैसे लेगा सही मायनों में सम्मान तब होगा जब बाबरी मस्जिद गिरा कर पूरे देश में दंगे फसाद का माहौल बनाने वालों को कठोर सजा दी जाए यह हजार 45 पेज का बहुत बड़ा फैसला है इसमें कई बातें समझ के बाहर हैं जो पूरे देश में डर भय का माहौल बनाया गया था किंतु सर जनता सरकार की गलत नीतियों से इतनी परेशान जेल रही है वह दंगा फसाद नहीं चाहती है मुख्य रूप से सुभाषिनी अली क्षेत्रीय विधायक अमिताभ बाजपेई, हाजी मोहम्मद वसी अरुण गुप्ता अकरम खान महबूब आलम विनोद पांडे शाहनवाज कुरेशी आदि लोग रहे
लोकतंत्र पर तेज होते हमले