पत्रकार नहीं रहा सुरक्षित धरना देकर पत्रकार ने मांगी सुरक्षा
कानपुर टुडे हिंदी समाचार पत्र कानपुर-पत्रकारों पर हो रहे अनवरत हमले,फर्जी मुकदमे व हत्याओं के विरोध में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन,प्रेस क्लब ऑफ यूपी व आईना (न्याय का दर्पण) के संयुक्त तत्वाधान में एक धरना स्थानीय भारत माता की मूर्ति बड़ा चौराहे पर आयोजित किया गया।
धरने को संबोधित करते हुए संस्था के संरक्षक एजाज सिद्दीकी,अश्वनी दीक्षित,अजय पत्रकार ने कहा वर्तमान में पत्रकार बंधु उत्पीड़न का शिकार है,समाज को आईना दिखाने वाले आज खुद आईना बन कर रह गए हैं,किसी विशेष खबर पर पत्रकारों को प्रलोभन और धमकियां मिलना आम बात हो गई है,और सरकारी तंत्र से भी इन्हें अपेक्षित सहयोग नहीं मिल पा रहा है।
प्रेस क्लब आफ यू पी के प्रदेश अध्यक्ष मोहित श्रीवास्तव ने कहा प्रदेश में आजकल जिस तरह पत्रकारों की हत्याएं वह हमले हो रहे हैं उससे लगता है प्रदेश सरकार लोकतंत्र का गला घोटना चाहती है। धरने की अध्यक्षता एजाज सिद्दीकी व संचालन कमर आलम ने किया।धरने में प्रमुख रूप से शीनू पत्रकार, हफीज अहमद खान, नाजिम अली खान, महबूब आलम खान,महेंद्र सिंह यादव,कमर आलम, अमित त्रिवेदी,मुर्तुजा खान,दुष्यंत सिंह,दिलशाद खान,शमीम, मोहम्मद शाहिद,आदि लोग मौजूद रहे।