एसएसपी के निर्देश पर पुलिस व्यवस्था का रि हरसल पुलिस अधीक्षक प्रज्ञान ने मौके पर फोर्स का मनोबल बढ़ाया

एस एस पी अनन्त देव कें निर्देशन में सम्पूर्ण कानपुर नगर में पुलिस व्यवस्था का रिहर्सल हुआ 
पुलिस अधीक्षक प्रज्ञान विजय त्रिपाठी ने मौके पर पहुँच फ़ोर्स का मनोबल बढाया
कानपुर टुडे हिंदी दैनिक समाचार पत्र कानपुर कलेक्टर गंज क्षेत्राधिकारी श्वेता यादव एव थाना हरबंश मोहाल थाना इंस्पेक्टर  संतोश कुमार अवस्थी एंव एल आई यू विभाग के संजीव दीक्षित जी कलक्टर गंज मानवेन्द्र भाटी बादशाही नाका अरूण कुमार चौकी इंचार्ज आनन्द शर्मा हरीश कुमार हेमेन्द्र कुमार सिंह मय फ़ोर्स हिन्दू मुस्लिम मिश्रित आबादी  घसियारी मंडी चौकी से पुलिस फोर्स के साथ पैदल गस्त प्रारम्भ  किया जो मोती मोहाल सूतर खाना सी पी सी कालोनी रेलवे एरिया धनकुट्टी कुली बाजार आदि में लोगों को पुलिस फोर्स की भारी मौजूदगी का एहसास कराया 
थाना हरबंश मोहाल थाना प्रभारी ,, संतोश कुमार अवस्थी व संजीव दीक्षित ने लोगो को भाईचारा बनाये रखने के लिए जागरूक किया एस टेेेन सदस्य को सतर्क रहने कें साथ ही साथ लोगो को भी जागरूक करने के लिए अपील की लोगों से जनसंपर्क के दौरान स्थानीय हिन्दू मुस्लिम समुदाय से  लोगों से वार्ता की गई व उनको आने वाले माननीय न्यायालय के आदेश का सम्मान करने व सामाजिक सौहार्द बनाए रखने हेतु प्रेरित किया गया...मुख़्य रूप से शेलेन्द्र शर्मा प्रदीप श्रीवास्तव सुरेन्द्र गुप्ता आदर्श गुप्ता आकाश यादव पी एस पाण्डेय आशीष मिश्रा पी कें शुक्ला नरेन्द्र सिंह संजय तिवारी अंकित पाण्डेय जितेन्द्र सोनकर विनोद सोनकर महबूब आलम खान अमर नाथ शुक्ला आदि भारी संख्या में लोगों ने सहयोग किया