तीन महीने से खुला गड्ढा बना मुसीबत-जनता परेशान
कानपुर टुडे न्यूज़ उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के ढाई साल पूरे होने पर जनता के बीच में अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया जा रहा है। शहर को स्मार्ट सिटी का तमगा दिया गया है। लेकिन शायर की हालत बद से बदतर है हर सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं। जिससे आम जनता का जीना दुश्वार है। यशोदा नगर बाईपास के पास उपासना गेस्ट हाउस के सामने 3 महीने पहले नाले को खोलकर डाल दिया गया है सफाई के नाम पर जिसके कारण आए दिन राहगीर चोटिल होते हैं। जिसके बाद क्षेत्रीय लोगों ने गड्ढे के किनारे वैकल्पिक व्यवस्था के लिए रस्सी बांधी है। लेकिन क्षेत्रीय जनता किदवई नगर विधानसभा विधायक महेश त्रिवेदी के लिए कहती है कि विधायक जी ने गांधारी की पट्टी अपनी आंखों पर बांध ली है उनको जनता का दर्द नहीं दिखता है क्षेत्र का पार्षद भी अपनी बेबसी का रोना रोने लगता है। जनता कहती है कि कानपुर का विकास तो नहीं विनाश जरूर हुआ है। सड़कों पर बड़े बड़े गड्ढे हैं। लेकिन इन भाजपा के नेताओं को नहीं दिखते हैं। इन भाजपा के नेता ने अपने आप को आंखों वाला अंधा बना रखा है।