सपा प्रत्याशी के कार्यालय का हवन पूजन के साथ हुआ उद्घाटन
कानपुर टुडे न्यूज़ कानपुर समाजवादी पार्टी गोविंद नगर विधानसभा के प्रत्याशी सम्राट विकास यादव के चुनाव कार्यालय का आज हवन पूजन के साथ उद्घाटन हुआ। विधायक अमिताभ बच्चन ने कहा कि आज समाजवादी पार्टी गोविंद नगर विधानसभा चुनाव कार्यालयका उद्घाटन शास्त्री नगर काली माता मंदिर के निकट किया गया है जिसमें कार्यक्रम में हवन पूजन के साथ ईश्वर की प्रार्थना की गई और सभी समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं सम्राट विकास यादव के जीत की कामना। नगर महासचिव वरुण मिश्रा ने बताया किआज समाजवादी पार्टी एकजुट होकर उपचुनाव में गोविंद नगर विधानसभा प्रत्याशी सम्राट विकास यादव की जीत के लिए मैदान में खडी है। छोटे से नहीं कर बड़ा कार्यकर्ता एक साथ सम्राट विकास यादव की जीत के लिए जनता के बीच में जाकर प्रत्याशी के लिए वोट मांग रहा है। प्रत्याशी सम्राट विकास यादव ने कहा कि गोविंद नगर विधानसभा की सीट जीत का राष्ट्रीय अध्यक्ष को समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता तोहफे में देगा। आज समाजवादी पार्टी एकजुट होकर प्रत्याशी के साथ दिख रही है। मुख्य रुप से उपस्थित सम्राट विकास यादव मुईन खान, विधायक अमिताभ बाजपेई, इरफान सोलंकी, मुनीन्द्र शुक्ला, सतीश निगम, राघवेंद्र सिंह यादव, दीपा यादव, मिंटू यादव, हाजी फजल महमूद, संजय सिंह, रामकुमार, योगी, रीता जितेन्द्र बहादुर सिंह आदि लोग मौजूद रहे।