स्कूली छात्राओं को दी निश्चिंता विज्ञान के बारे में जानकारी

स्कूली छात्राओं को दी निश्चेतना विज्ञान के बारे में जानकारी



कानपुर टुडे न्यूज़ कानपुर। क्राइस्टचर्च इंटर कॉलेज के सभागार में मंगलवार को सपोर्ट फाउंडेशन व एसोसिएशन ऑफ हार्मोन  लाइफ केयर इंडिया ने विश्व निश्चेतना दिवस मनाया। जानकारी देते हुए ज्योति शुक्ला ने बताया कि क्राइस्टचर्च इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में डॉ सुनीता गुप्ता, डॉ प्रदीप टंडन, डॉ परवेज अख्तर, डॉ एस के गुप्ता, प्रो0 निर्मला सिंह भाषण से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजय सिंह मर्तोलिया ने कहा कि 16 अक्टूबर 1846 में पहली बार वैज्ञानिक तरीके से विलियम थोमस ग्रीन मो‌र्ट्न ने मैसाचूसैट्स हास्पिटल अमेरिका में ईथर सुंघाकर आपरेशन के लिए एनेस्थीसिया दिया था। इसके बाद कई नई दवाइयां व उपकरण सुरक्षा के लिहाज से खोजे जा चुके हैं तब से हर वर्ष 16 अक्टूबर को पूरे विश्व में निश्चेतना दिवस मनाया जाता है। विद्यालय मेें भी नैतिक शिक्षा का पाठ पढ़ाया जाता है। लेकिन इन्हें केवल किताबों में पढ़कर या मानक निर्धारित करके ही सफलता प्राप्त नहीं होती है। इन्हें अपने जीवन में व्यवहारिक रूप से अपनाना पड़ता है। जिससे छात्र एवं शिक्षक आदर्श बन सकें। सबसे पहले हमें आदर्श नागरिक बनकर राष्ट्र के विकास में भूमिका का निर्वहन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि छात्र होने के नाते सभी अपने जीवन में मानक दिवस पर यह संकल्प लें कि जो समाज में बुराइयां हैं। नशा, कुसंगति में बैठना, मोबाइल का अति प्रयोग खानपान लाइफ स्टाइल, इन सबमें अपने मानक निर्धारित करें। सभी छात्रों को इसका संकल्प भी दिलाया। इस दौरान ज्योति शुक्ला, सत्येंद्र श्रीवास्तव, अंतिमा श्रीवास्तव, मंजू आनंद, विजय, प्रधानाचार्य सी डैनियल, संदीप शुक्ला, शशी प्रभा सिंह आदि मौजूद रहे।