शिक्षकों को किया सम्मानित
कानपुर टुडे न्यूज़ कानपुर छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम के अवसर पर शिक्षकों को शिक्षण व्यवस्था में नई तकनीकों के प्रयोग और उन्नयन के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए डॉ मीनाक्षी व्यास ने बताया कि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ आरती लाल चंदानी, उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ अनिल कुमार मिश्र, दीन दयाल उपाध्याय शोध केन्द्र के निदेशक डॉ श्याम बाबू गुप्ता ने कार्यक्रम में शिक्षकों को सम्मानित किया। एस एन सेन कालेज की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ मीनाक्षी व्यास ने कार्यक्रम का संचालन किया। मुख्य अतिथि ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुएमेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ आरती लाल चंदानी ने कहा कि शिक्षक समाज का निर्माण करता होता है बच्चों को बेहतर भविष्य का ध्यान देता है जीवन में क्या अच्छा क्या बुरा है उसकी पहचान बताता है और अपने कार्य को पूरी ईमानदारी और निष्ठा से करने वाले शिक्षकों को कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।