कानपुर टुडे हिंदी दैनिक समाचार पत्र कानपुर नगर। जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त ने शिविर कार्यालय में सी0यू0 जी0एल पाइपलाइन के सम्बन्ध में बैठक कर उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सी0यू0जी0एल0 की पाइप लाइन जहां पड़ी है उसके सम्बन्ध में बिना अनुमति के कोई भी विभाग सड़को की खुदाई नही करेगा इसके लिए विभाग से सम्पर्क कर उस सड़क की खुदाई के सम्बन्ध में परमिशन व उसका नक्शा देख कर उसी हिसाब से खुदाई करे। उन्होंने कहा कि सी0यू0जी0एल0 की अनुमति से ही सड़क को खोदा जाये ।यदि कोई घटना हुई तो सम्बन्धित विभाग के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।उन्होंने कहा कि महानगर में सड़कों की खुदाई करने से पहले समस्त विभाग/ संस्थाओं को निर्देशित किया जाता है कि बिना नगर निगम , सी0यू0जी0एल0 की अनुमति जहां सी0यू0जी0एल0 की पाइपलाइन पड़ी है विभाग से अनुमति अवश्य लेगा यदि बिना अनुमति सड़क की खुदाई की और कोई दुर्घटना घट गई तो संबंधित विभाग के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। सड़क खुदाई से पहले दोनों विभाग की अनुमति लेना आवश्यक होगा। समस्त विभाग सड़क खोदने के बाद उस सड़क को तत्काल मोटरेबल भी कराना सुनिश्चित करें। बैठक में नगर निगम ,केस्को , महाप्रबंधक जलकल, महाप्रबंधक गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई उत्तर प्रदेश जल निगम, परियोजना निदेशक भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड, निर्माण खंड -2, निर्माण खंड भवन ,राष्ट्रीय मार्ग, रिलायंस जिओ लिमिटेड, वोडाफोन, आइडिया ,एयरटेल, प्रबंध निदेशक सी यू जी एल आदि संबंधित विभाग के अधिकारी गण उपस्थित रहे।
सड़क की खुदाई के सम्बन्ध में परमिशन व उसका नक्शा देख कर उसी हिसाब से खुदाई करे। डीएम