प्रतिभागियों के पास बड़े मंच तक पहुंचने का खास मौका
कानपुर टुडे न्यूज़ रजत श्री फाउण्डेशन के तत्वावधान में "डांस कानपुर डांस हुनर ही विनर सीजन-3 का फाइनल 2 नवम्बर को लाजपत भवन में होगा। इस ग्राण्ड फिनाले में फिल्मी दुनिया के सितारे भी मौजूद रहकर प्रतिभागियों का आत्मविश्वस बढ़ाएंगे। जहां खास तौर पर डांस कानपुर डांस की ब्राण्ड अम्बेसडर महागुरू सरोज खान की मौजूदगी में निष्पक्ष निर्णय भी देखने को मिलेगा। तो वहीं फिल्म अभिनेत्री शमिता सेट्टी और उनके साथ अभिनेता आफताब शिवदसानी, कई धारावाहिकों में अपनी छाप छोड़ चुकी श्वेता सिंह राजपूत से कानपुरवासी रूबरू होंगे ।20 अक्टूबर को सेमीफाइनल में अभिनेत्री प्रीति झंगियानी और अशोक डी स्टार का जजमेन्ट देखने को मिलेगा व अपना जलवा बिखेरेंगे रजत श्री फाउण्डेशन आज कानपुर ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर भारत में उत्कृष्ट कार्यों के लिए जानी जाती है। एवं आज कानपुर को सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यों में एक नई पहचान दिलाई है। जैसे- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, महिला दिवस सम्मान समारोह, सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह, वृद्धाश्रम को सहयोग, गरीब बच्चों की शिक्षा की व्यवस्था करना एवं अनेक सामाजिक कार्यों में अग्रसर रहते हैं।