निजी ट्रेन तेजस शुक्रवार को अपने पहले सफर पर निकली

देश की पहली निजी ट्रेन तेजस शुक्रवार को अपने पहले सफर पर निकल पड़ी



कानपुर टुडे न्यूज़ कानपुर चार अक्टूबर को तेजस एक्सप्रेस सुबह 9:30 बजे लखनऊ से चलकर 11 बजे कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पहुँची । लखनऊ से कानपुर आने वाले यात्रियों ने ट्रेन की खासियत को लेकर काफी सराहना करी। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन द्धारा संचालित देश की पहली निजी ट्रेन तेजस को मुख्यमंत्री ने हरी झंडी देकर लखनऊ से रवाना किया | साढ़े नौ बजे लखनऊ से चली तेजस 11 बजे कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 9 पर पहुंची | तेजस एक्सप्रेस ट्रेन को देखने के लिए यात्रियों में उत्सुकता दिखाई देती रही | लखनऊ से कानपुर आने वाली महिला यात्री इंदु ने बताया कि तेजस में सब कुछ बहुत अच्छा है,लेकिन वाई-फाई की सुविधा ठीक नहीं है | उनका कहना है कि तेजस में सफर करके गुड फील का अनुभव रहा। कानपुर सेंटर पर वरिष्ठ भाजपा नेता वीडी राय ने अपने सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ तेजस ट्रेन के ड्राइवर संतोष कुमार तिवारी, आरडी प्रसाद, बनारसी यादव, ब्रजमोहन, एके मंडल आदि तेजस ट्रेन के कर्मचारियों का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। स्वागत करने वालों में वीडी राय, अतुल शुक्ला, वीरेंद्र दिवाकर, मनीष मिश्रा, नियाज अहमद आदि लोग मौजूद रहे। सेन्ट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 9 पर तेजस एक्सप्रेस आने से पहले आरपीएफ व जीआरपी पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रही | पोस्ट कमांडर प्रदुम्न कुमार ओझा अपने सहयोगियों को दिशा निर्देश देते रहे | स्टेशन अधीक्षक आर एन पी त्रिवेदी ने बताया कि वंदे भारत से ज्यादा आधुनिक सुविधाएं तेजस में है | तेजस में वाई-फाई की सुविधा,ऑटोमैटिक डोर क्लोजिंग की सुविधा दी गई है।