फर्जी स्टैंड के नाम पर व्यापारियों ने काटा हंगामा
कानपुर टुडे न्यूज़ कानपुर नवीन मार्केट में चल रहे स्टैंड पर आज उस व्यपारियों ने हंगामा शुरु कर दिया। जब स्टैंड संचालक ने एक कार सवार से बदतमीजी की कार चालक की गाड़ी में महिला बैठी थी। कार चालक स्टैंड संचालक ने स्टैंड संचालक की बदतमीजी का विरोध किया और नवीन मार्केट व्यापारी एसोसिएशनके व्यापारियों से कहा तो व्यापारी एक साथ बुलंद आवाज स्टैंड का विरोध करने लगे। तो वही अध्यक्ष दीपक कुमार सविता ने कहा कि इस स्टैंड का नवीनीकरण नहीं हुआ है। जहां नगर निगम में स्टैंड का ठेका अभी नहीं दिया गया है। और जब कहा कि अगर स्टैंड का ठेका आपको दिया गया है तो स्टैंडके कागज दिखाइए कागज दिखाने के नाम पर अश्वनी कोहली द्वारा स्टैंड के लिए जो गुर्गे रखे गए हैं। वह कागज दिखाने के नाम पर आचार संहिता करो ना रोने लगे। यह गुंडा टैक्स वसूल जाता है। इस स्टैंड का ठेका नवीन मार्केट शॉप कीपर एसोसिएशन के अश्वनी कोहली को दिया गया है। जहां नवीन मार्केट के व्यापारी सत्यानाश हो चुके व्यापार के हमेशा रोते हैं उसके बाद यह स्टैंड कोण में खाजा काम कर रहा है। व्यापारियों ने बैठक करके फर्जी स्टैंड के खिलाफ शिकायत करने की बात कही। मुख्य रुप से उपस्थित दीपक कुमार सविता, राकेश अरोड़ा लोरी, नदीम, बंटी कपूर, नरेश भुगतानी, बबु, मनोज आदि लोग मौजूद रहे।