नवरात्र के अंतिम दिन भंडारे का आयोजन किया गया
कानपुर टुडे न्यूज़ कानपुर फीलखाना स्थित माता श्री वैभव लक्ष्मी मंदिर में भंडारे का आयोजन किया गया नवरात्रि के अंतिम दिन के लिए मंदिर में सुबह से ही मंदिर परिसर में प्रसाद लेने वाली महिलाएं व पुरुष की भीड़ लगी रही। मंदिर से ही प्रसाद लेकर नवरात्र के अंतिम दिन महिलाएं और पुरुष अपना व्रत खोलते हैं। भक्तों का ऐसा मानना है कि मंदिर के प्रसाद से व्रत खोलने से शरीर स्वस्थ रहता है बीमारियां शरीर से दूर रहते हैं सकारात्मक ऊर्जा का शरीर में वास रहता है मन शांत रहता है घर में सुख शांति का वास रहता है। बीएल दिवेदी ने बताया कि माता के सहयोग से व माता के आशीर्वाद से भंडारे में सहयोग किया है। और जो भंडारे में सहयोग करता है माता उसका घर धन-धान्य से परिपूर्ण करती है। माता के आशीर्वाद से इस काबिल हो सका हूं कि माता के भंडारे के लिए आज कुछ कर पा रहा हूं यह सब मां की शक्ति का प्रताप है। मुख्य रुप से उपस्थित अनूप कपूर, चचल कपूर, बी एल द्विवेदी, उमेश, विकाश, नितिन गुप्ता, दिलीप गुप्ता, आदि लोग मौजूद रहे।