मुस्लिम इतिहास महासंघ के अध्यक्ष इस्लाम का आजाद ने बामसेफ के वामन मेश्राम का किया स्वागत

कानपुर टुडे न्यूज़ कानपुर 9 अक्टूबर 2019 को बहुजन मुक्ति मोर्चा बामसेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वामन मेश्राम की ईवीएम भंडाफोड़ राष्ट्रीय परिवर्तन यात्रा देश के कई प्रदेशों में 180 दिन 17 राज्य 180 लोकसभा क्षेत्रों से होकर आज कानपुर में जागरूकता पैदा करते हुए  शहर पहुंची जिसमें हजारों की तादाद में दलित मुस्लिम मूलनिवासी शामिल रहे कानपुर के सामाजिक संगठन मुस्लिम इतिहास महासंघ के बैनर तले बेकन गंज डॉक्टर बेरी के चौराहे पर स्टाल लगाकर यात्रा का स्वागत किया गया जिसमें जय मीम जय भीम जय मूलनिवासी आदि नारे लगाकर घनी मुस्लिम आबादी में वामन मेश्राम को फूल माला पहनाकर जोरदार इस्तकबाल किया गया साथ ही  बामसेफ के छेदी खोटे  मनोज बाल्मीकि का भी इस्तकबाल किया गया मुस्लिम इलाके की रोड पर शानदार इस्तकबाल घरों से फूल बरसा कर किया गया मुस्लिम इतिहास महासंघ के अध्यक्ष इस्लाम खान आजाद ने बताया कि यह प्रोग्राम का मकसद ईवीएम के लिए लोगों को जागरूक करना है जिसमें बामसेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा चलाई जा रही राष्ट्रीय परिवर्तन यात्रा में हम सब उनके साथ हैं स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से इस्लाम खान आजाद महबूब आलम खान मोहम्मद इसराइल रोशन भारती अखलाक अहमद चांद मोहम्मद शफी उर्फ बाबू मोहम्मद सलमान खान मास्टर लतीफ अहमद नसीम शीशे वाले सैयद  रफीक संतोष राज भारती वसीम खान मोहम्मद आमिर खा इलू भारती मुस्तेहसन मोहम्मद अतीक कुमेल इस्लाम शकील  नईम बंटी मालिया आदि मौजूद रहे