कर्जदार शंकर समाज की हकीकत को दिखाएगा
कानपुर टुडे न्यूज़ कानपुर मुंशी प्रेमचंद की कहानियां पर फिल्मों की श्रंखला में चर्चित निर्माता निर्देशक एवं समाजसेवी संतोष गुप्ता की एक और पिक्चर फिल्म सवासेर गेहू पर आधारित कर्जदार शंकर का शुभारंभ शास्त्री नगर स्थित तुलसी भवन में मुख्य अतिथि दादा नगर कोपोस्टेट चेयरमैन विजय कपूर व कानपुर प्रेस क्लब संरक्षक सरस बाजपेई ने संयुक्त रुप से किया। फिल्म की कहानी गुलामी की जंजीरों में कैद भारत माता के निर्जन ग्रामीण अंचल के किसान पर जमीदार परिवार के कहर पर आधारित है जिसमें सवा सेर गेहूं के बदले गरीब परिवार पर क्या-क्या जुल्म नहीं होते हैं इससे पूर्व मुंशी प्रेमचंद की कहानी ऊपर आधारित फीचर फिल्म मंत्र कफन मैकू, नमक का दरोगा यूट्यूब पर रिलीज कर चुके हैं जिससे प्रभावित होकर शुभ मुहूर्त करने आए विजय कपूर ने मुंशी प्रेमचंद के साहित्य को समाज में प्रसारित करने के लिए जमकर सराहा।जबकि फैसला संरक्षक सरस बाजपेई ने कहा कि पश्चिम सभ्यता के इस दौर में मुंशी प्रेमचंद जैसे ज्वलंत कहानीकारों पर फिल्मांकन का कार्य वाकई में अद्वितीय है।