बापू संग शास्त्री को किया नमन
कानपुर टुडे न्यूज़ कानपुर जिला रेडक्रॉस सोसायटी कानपुर द्वारा रोटरी क्लब आफ कानपुर सूर्या के सहयोग से फूलबाग स्थित गाँधी प्रतिमा में भजन प्रभात कार्यक्रम किया गया जिसमे गाँधी जी के प्रिय भजनो का गायन किया गया। कार्यक्रम के आरम्भ में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व भारत के लाल लालबहादुर शस्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण क़र किया गया रेडक्रॉस सचिव आर के सफ्फड़ वाइस चेयर मेन शरद प्रकाश मास्टर ट्रेनर लखन शुक्ल सदस्य अमित पांडेय रोटरी क्लब कानपुर सूर्या के पदाधिकरियो ने पुष्पांजलि अर्पित किया। इस अवसर पर ज्ञान भारती बालिका इण्टर की छात्राये स्काउट एन्ड गाइड की कैडेट अध्यापिका किरन बाला सरिता व बीना के साथ गंगा सफाई स्वच्छ गंगा निर्मल गंगा पर जागरूकता रैली तथा एस एन सेन बालिका इंटर कालेज की 17 एन सी सी की कैडेट प्लास्टिक और मानव जीवन विषय पर रैली के साथ उपस्थित हुए सभी का स्वागत सचिव आर के सफ्फड़ ने किया धन्यवाद वाइस चेयरमेन शरद प्रकाश अग्रवाल ने व्यक्त किया।