सीताराम मोहाल के लोगों को जल्द ही मिलेगा शुद्ध पेयजल पार्षद गुरु नारायण गुप्ता। कानपुर टुडे हिंदी दैनिक समाचार पत्र कानपुर शहर की घनी आबादी स्थित वार्ड-90(दानाखोरी)के सीताराम मोहाल मे गंदे पानी की समस्या से पूरा इलाका जूझ रहा था जिससे लोगों को दूषित पेयजल की वजह से स्वास्थ्य को लेकर चिंता बनी रहती है इलाकाई लोगों ने इलाके के पार्षद गुरु नारायण गुप्ता को अवगत कराया और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कराने की मांग की थी जिसको लेकर आज पंजाब नेशनल बैंक वाली गली में दूषित पेयजल आपूर्ति से परेशान क्षेत्रीय जनता को राहत देते हुए नयी वाटर लाईन का कार्य सम्पन्न कराया जा रहा अब क्षेत्रीय नागरिकों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति मिल रही है ।। पार्षद ने क्षेत्रीय जनता से कहा कि हमारा मकसद सबका सम्मान-सबका साथ-क्षेत्र का सर्वांगीण विकास
क्षेत्री लोगों को जल्दी मिलेगा शुद्ध पेयजल पार्षद गुरु नारायण गुप्ता