दशहरे के पहले गोबिन्द पुरी व दादानगर पुल के गड्ढों से मिलेगी निजात
कानपुर।दक्षिण के तमाम भाजपाई शनिवार को एक प्रतिनिधि मंडल के रूप में भाजपा पार्षद एवं नगर निगम के पूर्व उपसभापति नवीन पंडित के नेतृत्व में कमिश्नर की गैरमौजूदगी में डिप्टी कमिश्नर ए.के .मिश्रा एवं पीडब्ल्यूडी मुख्य अभियंता दिवाकर शुक्ला से अलग अलग उनके दफ्तरों मे मिला ।प्रतिनिधिमडंल मे शामिल भाजपाइयों ने उन्हें बताया कि नये गोबिन्द पुरी व दादा नगर पुल पर जगह जगह काफी गहरे गड्ढे हो गए है ।उत्तर व दक्षिण को जोडने वाले यही मुख्य पुल है ।रोजाना लाखों लोग इन पुलो से आवागमन करते है।पुलो पर गड्ढो की वजह से नागरिकों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पडता है।वाहन चालक व सवार आएदिन इन पर गड्ढे होने की वजह से चुटहिल हो रहे है।प्रतिनिधि मडंल ने उक्त अफसरों को पुराने गोविंदपुरी पुल के नीचे चावला मार्केट गोबिन्द नगर की तरफ आईसीआईसीआई बैंक के सामने लगभग 50 मीटर तक काफी खराब हो चुकी सडक की दुर्दशा से भी अवगत कराया और बताया कि सडक खराब होने से सडक पर सैकड़ों लोग गिर रहे हैं ।बिन बरसात के भी यहां पर जलभराव हो जाता है जिस पर मुख्यअभियंता पीडब्ल्यूडी ने अधिशासी अभियंता कमलेश कुमार और जेई मुकेश कुमार को निर्देशित किया कि 2 दिन के अंदर दशहरे के पहले पक्का पेच वर्क करा दें और जलभराव वाली जगह का सी सी सडक का एस्टीमेट बना दे ताकि जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू किया जा सके। प्रतिनिधिमंडल में पार्षद नवीन पंडित के अलावा भाजपा नेता प्रकाश वीर आर्य, हरी सिंह ,हरप्रीत सिंह ,शरणजीत सिंह ओबेराय, सर्वेश सोनकर, सूर्यकांत मिश्रा ,नरेंद्र सिंह ग्रोवर, जसपाल भगत ,हरबंस लाल चुग, प्रवीण सिंह चंदेल ,जानकी दीक्षित ,सौरभ गुप्ता आदि थे।