गली-गली घूमकर किया जनसंपर्क

गली गली में घूम कर किया जनसंपर्क



कानपुर टुडे न्यूज़ समाजवादी पार्टी गोविंद नगर विधानसभा प्रत्याशी सम्राट विकास यादव अपने समर्थकों के साथ घर-घर पहुंचकर जनता से समर्थन मांग रहे हैं। तो वही जनता भी जमीनी नेता को प्रत्याशी के रूप में देखकर समर्थन देने का आश्वासन दे रही है। सम्राट विकास यादव का कहना है कि हम जनता के बीच से जनता की समस्याओं को देखकर उस दर्द को एहसास करते हैं और उस समस्या का समाधान करने का संकल्प लेकर जनता के बीच में आए हैं। 212 गोविंद नगर विधानसभा में समाजवादी लहर दिन रात बढ़ती जा रही है समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सम्राट विकास की मेहनत और निष्ठा को देखते हुए जनता का पूर्ण समर्थन मिल रहा है अहिरवा मस्वानपुर के वार्ड में जनता ने समर्थन देकर सम्राट विकास के हाथों को मजबूत किया और रावतपुर गांव सरोजिनी नगर के वार्डों में  जनसंपर्क करके जनता का पूर्ण समर्थन बटोरा। मुख्य रुप से उपस्थित संदीप गौतम, राघवेंद्र यादव, शैलेन्द्र, दीपक सिंह, जितेंद्र, उमाशंकर, डब्लू आदि लोग मौजूद रहे।