छोटी-छोटी पहल से हम अपने आसपास का वातावरण स्वच्छ बना सकते हैं: अनुराधा सिंह
कानपुर टुडे न्यूज़ कानपुर।छोटी-छोटी पहल से हम अपने आसपास का वातावरण स्वच्छ बना सकते हैं। वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए हमें और सजग और दृढ़ निश्चय होना पड़ेगा आने वाले समय में हम बीमारियों को रोकने में विफल हो जाएंगे अगर इस तरीके के सख्त कदम नहीं उठाएंगे इसी वजह से मां भगवती मेमोरियल चैरिटेबल सोसायटी की संरक्षिका श्रीमती सुनीता कनौजिया ने स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत पंडित जवाहरलाल नेहरु राज्य की होम्योपैथिक कालेज लखनपुर कानपुर के छात्रावास में दान स्वरूप इंसीनरेटर मशीन लगवाई जिससे छात्राएं एवं शिक्षिकाएं इस मशीन की सहायता से वातावरण को स्वच्छ रखने में सहायता कर सकें जब मासिक धर्म के समय इस्तेमाल किए गए सेनेटरी पैड्स व कपड़े आदि को इस मशीन में डालते हैं। तो यह इन्हें जीवाणु रहित राख में बदल देती है।जिससे कॉन्टेमिनेशन नहीं फैलता यह पूर्णतया इको फ्रेंडली मशीन है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ सुधांशु राय जो स्मार्ट सिटी कानपुर के ब्रांड एंबेसडर है। कहा कि या स्वच्छ भारत अभियान के लिए एक अत्यंत आवश्यक कदम है ।इस अवसर पर संस्था की सचिव अनुराधा सिंह ने बताया कि वातावरण को स्वच्छ तभी रखा जा सकता है। इस अवसर पर पटेल महिला सेवा समिति के अध्यक्ष नमिता कटियार संस्था की सचिव अनुराधा सिंह के साथ संस्था के अन्य सदस्य श्याम तिवारी, अर्चना तिवारी साथ में कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ आनंद चतुर्वेदी, डॉ हरजिंदर कौर व डॉ अर्चना श्रीवास्तव उपस्थित रहे।