जिला प्रशासन ने हिंदू मुस्लिम धर्म गुरुओं के संग की बैठक कानपुर टुडे हिंदी समाचार पत्र
कानपुर बाबरी मस्जिद /राम जन्म भूमि पर फैसला आने के पहले एक्शन मोड़ पर आया जिला प्रशासन। ए डी जी जोन प्रेम प्रकाश .डीएम विजय विश्वास पन्त एसएसपी अनन्त देव तिवारी ने धर्म गुरुओं के साथ पुलिस लाइन सभागार में बैठक कर माहौल शांतिपूर्ण बनाये रखने की अपील। कोई भी बवाल करने वाले लोगों पर होगी कड़ी कार्यवाही।इस दौरान सभी ने प्रशासन के सहयोग की बात कही बैठक में मौजूद शहर काजी कानपुर मौलाना मोहम्मद आलम रजा खान नूरी ने कहा कि हमें यह ख्याल रखना चाहिए कि देश प्रदेश व शहर का माहौल ना खराब होने पाए फैसला किसी के पक्ष में आए लेकिन ना कोई जश्न मना कर अपनी खुशी का इजहार करें और ना कोई गम मना कर अपना विरोध दर्ज करें .इस दौरान ए डी एम सिटी विवेक श्रीवास्तव एसपी पूर्वी राजकुमार अग्रवाल समस्त एस पी संजीव सुमन रवीना त्यागी राजेश यादव .सी ओ . एल आई यू आफिसर अनुपम सिह संजीव दीक्षित मनीष सिह भी मौजूद मुख़्य रूप से शहर काजी मौलाना आलम रजा खान नूरी . अब्दुल कुद्दुस हादी .महबूब आलम खान मौलाना अनीस उर रहमान अखलाक अहमद डेविड मुरसलीन खान भोलू जिया चौधरी मोहम्मद सुलेमान हाशिम रिजवीरईस अहमद अन्तर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद अध्यक्ष अतुल दिवेदी .महन्त जितेन्द्र दास महन्त श्री कृष्ण दास ज्ञानेन्द्र विश्नोई आशीष गुप्ता मयंक गुप्ता राजे गुप्ता जितेन्द्र सोनकर बिनोद सोनकर मौलाना मोहम्मद सरताज सरफराज हयात जफर हाशमी आसिफ कादरी शारिक आदि सेकंडों लोग मौजूद रहे
अयोध्या फैसले को लेकर जिला प्रशासन ने कसी कमर