अमीन संघ ने अजय दुबे को प्रथमिक सदस्यता से किया बर्खास्त

सामयिक संग्रह अमीन संघ ने अजय दुबे को प्राथमिक सदस्यता से किया बर्खास्त



कानपुर टुडे  न्यूज़ राजस्व सामयिक संग्रह अमीन कर्मचारी सेवक वेलफेयर एसोसिएशन ने आज अजय दुबे, ओमकार नाथ गुप्ता को संगठन विरोधी गतिविधियों के कारण प्राथमिक सदस्यता से बर्खास्त करते हुए कानूनी नोटिस भेजा है।15 दिनों में नोटिस का जवाब न देने पर इनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार व प्रदेश महामंत्री दीपक भारद्वाज ने बताया कि अजय दुबे सदस्यों के व्यक्तिगत नम्बरों पर फोन करके उन्हें गुमराह कर रहे हैं। वर्तमान में रजिस्ट्रार कार्यालय में पंजीकृत कार्यकारिणी का कार्यकाल 3 वर्षों का है। इसके पहले न तो कोई चुनाव हो सकता है और न ही कार्यकारिणी बदली जा सकती है। उन्होने कहा कि जो भी लोग सामयिक संग्रह अमीनो व अनुसेवकों के समायोजन में बाधक बनेंगे उनके बिरूद्ब संगठन कठोर कार्यवाही करेगा। वीरेन्द्र कुमार व दीपक भारद्वाज ने बताया कि कुछ नियमित अमीन सामयिक संग्रह अमीनो व अनुसेवकों के संगठन के काम में बाधक बने हुए हैं। इन सभी के विरुद्ध कार्यवाही के लिए संग्रह अमीन संघ को लिखा जाएगा।