कानपुर टुडे न्यूज़ कानपुर आज सेंट थॉमस स्कूल में बाइबिल महा उत्सव का कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसे बड़ी ही धूमधाम से मनाया गयाl सेंट थॉमस चर्च में बाइबल महा उत्सव जिसमें 200 लोगों ने प्रतियोगिता में भाग लिया फादर जोएल फर्नांडिस (को-ऑर्डिनेटर) एवं फादर विलफ्रेड डिसूजा की अध्यक्षता मैं संपन्न हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कानपुर जोन के डीन फादर रोलफी डिसूजा ने दीप जलाकर बाइबल फेस्टिवल की शुरुआत की जिसमें सभी लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया मुख्य अतिथि फादर रोलफी डिसूजा ने बताया कि आज का दिन इसाई समुदाय के लिए बहुत ही विशेष है बाइबिल महोत्सव कार्यक्रम के द्वारा बच्चों बड़ों को अच्छी शिक्षा, धर्म के प्रति ज्ञान, लोगों के प्रति प्रेम भावना, माता-पिता परिवार की इज्जत करना, लोगों के कष्टों में साथ रहना ,अपने देश के हित में हमेशा सोचना आदि बातों का ज्ञान दिया जाता है आज हम सभी ईश्वर के प्रेम से दूरी बनाए जा रहे हैं जिसका परिणाम है कि हमारे आपके बच्चे धर्म की जानकारी से दूर होते जा रहे हैं इसी उद्देश्य के लिए बाइबल महोत्सव का कार्यक्रम हो रहा है इसमें बच्चे धार्मिक गीत नृत्य बाइबिल क्विज आदि प्रतियोगिताओं में भाग लेकर प्रभु के नाम का गुणगान करते फेस्टिवल में हैसेंट पैट्रिक चर्च, सेंट जोसेफ चर्च ,सेंट थॉमस चर्च, मरियमपुर स्कूल ,सेंट जोसेफ स्कूल, सेंट जेवियर स्कूल नारा मऊ सेंट एंथोनी चर्च आदि जगह से लोग यहां पर बाइबल फेस्टिवल का आनंद उठाने और प्रभु यीशु के बारे में जानकारी पाने हेतु इकट्ठा हुए कार्यक्रम मेंअंत में आधे से ज्यादा प्रतियोगिताओं में कानपुर शहर के सेंट फ्रांसिस जेवियर चर्च प्रथम स्थान प्राप्त कर सभी चर्चों के लोगों को पीछे छोड़ दिया सभी बच्चों और बड़ों को पुरस्कार फादर रोलफी डिसूजा जी ने प्रदान किया इस मौके पर- फादर मेल्विन ,फादर वॉल्टर, फादर केके एंथोनी, फादर अनिल, सिस्टर एलिजाबेथ, सिस्टर कृपा, सिस्टर निशा, मरियम, लेंसी डिसूजा, मैथ्यू जोसेफ ,सिस्टर रजनी, फादर प्रेममुख, फादर तेज प्रकाश, फादर विपिन सिस्टर रिया सिस्टर अलीना मरियम मैंकर्टिस आदि लोग मौजूद थे
बाइबिल महोत्सव संपन्न