कानपुर टुडे न्यूज़ कानपुर शहीदाने कर्बला कान्फ्रेंस व उर्स पाक मे शिरकत की अपील कानपुर:सर ज़मीने कंघी मोहाल मे नाजिशे मिल्लत हज़रत अल्लामा शेख मुहीउद्दीन मोहम्मद अरबी (तैश सिद्दीक़ी) कादरी नूरी अलैहिर्रहमा के उर्स पाक पर बज़्मे तालीमाते रज़ा की जानिब से चौथा सालाना *शहीदाने कर्बला कान्फ्रेंस व उर्स पाक*आज 26 सितम्बर दिन जुमेरात को बाद नमाज़े इशा र।त9बजे बड़ा इमाम चौक नियर (मदरसा इस्लामिया इख्वानुल मुस्लिमीन) कंघी मोहाल मे होगी जिसकी सदारत शहर काज़ी हज़रत मौलाना आलम रज़ा नूरी और निज़ामत शब्बीर कानपुरी फरमाऐंगे कान्फ्रेंस को खिताब फरमाने के लिए हज़रत अल्लामा अहमद हबीब हबीबी शहर काज़ी कौशाम्बी तशरीफ ला रहे हैं इनके अलावा हज़रत मौलाना मुर्तज़ा शरीफी,हज़रत मौलाना साक़िब अदीब मिस्बाही व हज़रत मौलाना हम्माद अनवर बरकाती का भी खुसूसी खिताब होगा *रात 2 बजकर 40 मिनट पर क़ुल शरीफ होगा* कन्वीनर जनाब असद सिद्दीक़ी नूरी ने जुम्ला आशिकाने इमामे हुसैन से अपील की है कि ज़्यादा से ज़्यादा तादाद मे शिरकत फरमाकर सवाबे दारैन हासिल करें!
शहीदाने करबला कॉन्फ्रेंस 26 को