ब्रेकिंग न्यूज
कानपुर टुडे न्यूज़ कानपुर शास्त्री नगर स्थित सेंट्रल पार्क में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों का जायजा लेते जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत साथ ही प्रशासन की इस पर भी नजर बनी है सपा कांग्रेस के सी एम के कार्यक्रम के विरोध मे प्रशासन एलर्ट
कानपुर शास्त्री नगर मुख्यमन्त्री की जनसभा मे सुरक्षा के पुख्ता इन्तजाम एक एक व्यक्ति की चेकिंग के बाद सभा स्थल मे इंट्री ..मौक़े पर एस एस पी अनन्त देव औऱ एस पी क्राइम राजेश एस पी एल आई यू विजय त्रिपाठी एस पी पश्चिम संजीव सुमन सीओ सैफुद्दीन बेग समेत कई सी ओ इंस्पेक्टर थानो का फ़ोर्स एल आई यू अफसर मौजूद ..
सेंट्रल पार्क में सीएम योगी के आगमन पर तैयारियों का जायजा लेते डीएम