कानपुर आज 5 सितंबर2019 को अपने तय कार्यक्रम के अनुसार भारतीय एकता सदभावना मिशन उ.प्र.व शहीद वीर अब्दुल हमीद यूथ सोशल वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में सदभावना यात्रा, का आयोजन एकता चौराहा रावतपुर से किया गया जिसमें चारो धर्मों के धर्माचार्य व जिला प्रशासन के ए डीएम सिटी विवेक श्रीवास्तव ,सी ओ कल्यानपुर अजय कुमार ,एस ओ अश्विनी पाण्डेय, व सभी संप्रदाय के लोगों ने शिरकत की कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शहर काजी कानपुर मौलाना मोहम्मद आलम रजा खान नूरी ने कहा कि इस तरह की रैलियों से शहर में अमन अमन कायम करने में मदद मिलती है साथ ही कहा कि देशभर में दो महत्वपूर्ण त्यौहार मोहर्रम व गणेश चतुर्थी चल रहा है हम सभी को त्यौहार को त्यौहार की तरह ही मनाना चाहिए आपस में मिलजुल कर खुशियां बाटनी चाहिए जिससे दोनों त्यौहार सकुशल संपन्न हो सके मोहर्रम मुसलमानों के लिए महत्वपूर्ण त्यौहार है जो यह संदेश देता है की जालिम के सामने अपनी आवाज को जरूर बुलंद करो चाहे जालिम कितना भी ताकतवर क्यों ना हो वहीं दूसरी ओर मोहर्रम हमें सब्र का भी संदेश देता है यात्रा एकता चौराहा रावतपुर से शुरू होकर पोस्ट आफिस रोड, जुमा मस्जिद ,रामलाल स्कूल, से एकता चौराहा पर समाप्त हुई यात्रा में लोगों ने हिंदू मुस्लिम एकता जिंदाबाद हिंदुस्तान जिंदाबाद आदि के नारे बुलंद किए कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर निसार अहमद सिद्दीकी ने बताया कि इस एकता सद्भावना रैली में चारों धर्म के धर्मगुरु मौजूद रहे मुस्लिम धर्म से शहर काजी कानपुर मौलाना मोहम्मद आलम रजा खान नूरी ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर एकता का संदेश दिया पनकी के महंत श्री कृष्ण दास क्रिश्चियन धर्म गुरु पादरी डायमंड यूसुफ सिख समाज से सरदार मोखम सिंह ने उपस्थिति दर्ज कराकर हिन्दू मुस्लिम, व सामाजिक एकता का परिचय दिया
मुख्य रूप से आचार्य कमलेश त्रिवेदी इमरान एडवोकेट शैलेंद्र दीक्षित महबूब आलम खान अब्दुल कलीम राजू उजमा सोलंकी अनुज त्रिवेदी सैफ मोहम्मद खान राहुल सिंह आदि
सर्व धर्म के धर्मगुरुओं ने सद्भावना यात्रा निकाल कर दिया एकता का संदेश