रिजल्ट में गड़बड़ी के चलते छात्रों ने किया प्रदर्शन
कानपुर टुडे न्यूज़ कानपुर इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया के अंतर्गत हर साल होने वाले सी.ए.फाइनल की परीक्षा के रिजल्ट में इस साल बहुत बड़ी गड़बड़ी पाई गई है। जिससे की सभी सी.ए. के छात्र नाराज है, छात्रों का कहना है कि वह मई 2019 में हुए चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा में पास होने के बाद भी फेल कर दिए गए हैं। कुछ छात्रों ने आईसीआई द्वारा जारी अपनी उत्तर पुस्तिका को प्रदर्शित करते हुए दिखाया कि वह पास ही नहीं टॉपर आने के बाद फेल है। प्रदर्शनकारी छात्रों व शिक्षकों की मांग है। कि उत्तर पुस्तिका का पुन: मूल्यांकन किया जाए। छात्रों का कहना है कि कई बार हमें आश्वासन दिया गया कि इस मामले को लेकर कमेटी बनाई जाएगी लेकिन यह दावे खोखले निकले जिसकी वजह से छात्रों के साथ शिक्षकों ने भी प्रदर्शन के लिए सड़क पर उतरना सही समझा। जिलाध्यक्ष पुनीत राज शर्मा ने कहा हमारी मांग है कि गलत चेकिंग की वजह से फेल हुए छात्रों को पास किया जाए और भविष्य में दोबारा ऐसा ना हो इसके लिए मजबूत कदम उठाए जाए।