कानपुर प्रेस क्लब सम्मान समारोह
आज दिनांक 19-9-2019 को कानपुर प्रेस क्लब के संरक्षक सरस बाजपेई की अध्यक्षता में कानपुर के युवा पत्रकार रज़ा नक़वी व यूनिवर्सिटी टॉपर रुचित शुक्ला को सम्मानित किया गया।संरक्षक सरस बाजपाई ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बहुत गर्व होता है जब कोई युवा अपनी मेहनत से चुनौतियों को सामना करते हुए अपने लछ्य तक पहुच कर शिखर पे पहुँचता है।कानपुर प्रेस क्लब ऐसे ही प्रतिभाशाली लोगों का सम्मान करके उनको पुरोत्साहित करता रहेगा।
इस अवसर पे अपने संबोधन प्रेस क्लब अध्यक्ष अवनीश दीक्षित ने कहा रज़ा नक़वी व रुचित शुक्ला ने हमारे शहर कानपुर का मान बढ़ाया है।
महामंत्री कुशाग्र पाण्डेय ने कार्यक्रम में आए सभी लोगों अथवा पत्रकारों का स्वागत करते हुए कहा बीबीसी के रिपोर्टर रज़ा नक़वी ने इराक़ ईरान सीरिया जैसे देशों में पत्रकारिता कर के देश ही नही दुनिया मे कानपुर के पत्रकारों का मान बढ़ाया है।
इसी कड़ी में कोषाध्यक्ष अभिलाष बाजपेई ने सम्मानित किए गए अभियुक्तों को कानपुर प्रेस क्लब परिवार की ओर से बधाई दी।
इसी क्रम में जो पत्रकारों के परिजन का स्वर्गवास हो गया उनकी आत्मा की शांति के लिए मौन भी किया गया।
कार्यक्रम का संचालन इरफान अहमद व अख़लाक़ अहमद सैलु शुक्ला ने किया।
कार्यक्रम में कानपुर प्रेस क्लब के कार्यकारिणी सदस्य चन्दन जयसवाल,इब्ने हसन ज़ैदी,अनुज मिश्रा, अमन तिवारी,दानिश खान,रमन गुप्ता,सुनील सिंह,दाऊद खान,फ़ैसल हयात,आनंद शर्मा, फुरकान खान,मोमिन,फ़ैज़ खान,रियाज़ खान,मोहसिन,मोoआमिर, मो उस्मान,वेद गुप्ता, आदि पत्रकार उपस्थित रहे।
प्रेस क्लब में पत्रकारों का सम्मान