"फैज़ाने ग़रीब नवाज़ एसोसिएशन की एक अहम मीटिंग एसोसिएशन के मेडिकल एडवाइज़र मोहम्मद रियाज़ चिश्ती अन्सारी के साथ Nature scoop Restaurant माल रोड,कानपुर मे आयोजित हुई जिसमे उनकी टीम के मेडिकल रिप्रेजे़ंटेटिव्ज़ (MR's) हिमांशू(फतेहपुर),मोहम्मद ज़ैद(उन्नाव),मोहम्मद शाहिद,मोहम्मद ज़ाकिर(कानपुर नगर)के साथ साथ बिरहाना रोड दवा मार्केट मे होलसेलर मोहम्मद कैफ साहब मुख़्य रूप से मौजूद रहे। संस्थापक/महासचिव अयाज़ अहमद चिश्ती व मेडिकल एडवाइज़र रियाज़ चिश्ती ने एसोसिएशन की जानिब से उन इलाकों मे फ्री मेडिकल कैम्प लगाने का मशवरा किया जहां पर ग़रीब आबादी है।
मेडिकल कैम्प मे वेल क्वालिफाइड डॉक्टरों की टीम दूारा जांच और फ्री हेल्थ कैम्प के साथ साथ दवा भी फ्री देने का निर्णय लिया गया।जिसमे सभी लोगों ने पूरा साथ देने का वादा किया। दीनी,सुन्नी,क़ौमी,मिल्ली व समाजी तन्ज़ीम फैज़ाने ग़रीब नवाज़ एसोसिएशन जो कि वक्त वक्त पर हर साल जलसे जुलूस के साथ साथ जहां बारह रबीउल अव्वल मे पिछले 7 सालों से सरकारी अस्पतालों मे ग़रीब मरीज़ों को फलों का तोहफा पेश करके उनकी अयादत का काम करती है वहीं रमजा़न शरीफ मे ग़रीब यतीम बेवाओं के लिए सैंकड़ों की तादाद मे घर के राशन का सामान व नये कपड़े तकसीम करती है।मौके मौके पर ग़रीब लड़कियों की शादी मे माली ताउन व ग़रीब लोगों के इलाज मे भी मदद करती है।मेडिकल एडवाइज़र रियाज़ चिश्ती (M.R.)से मशवरा हुआ कि अब एजूकेशन और हेल्थ जो कि वक्त की अहम ज़रूरत है उसपर भी काम शुरू किया जाए।रियाज़ चिश्ती साहब ने लब्बैक कहते हुए फ्री हेल्थ कैम्प व दवा वितरण का आयोजन करने की सहमति दी।इंशा अल्लाह जल्द फ्री हेल्थ कैम्प का आयोजन किया जाएगा।आप हज़रात से मोअदबाना गुज़ारिश है कि हमारे एसोसिएशन से जुड़ें और कौ़मी,मिल्ली,दीनी,सुन्नी व समाजी ख़िदमात को अन्जाम देने मे हमारे साथ कदम बढ़ाएं।
अल्लाह अपने हबीब के सदक़े दुनिया और आख़रत दोनो जगह इसकी बहतर जज़ा देगा।
ये एसोसिएशन किसी फाइनेन्सर और ट्रस्टी से नही सिर्फ और सिर्फ मेरे सरकार ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ के फैज़ान से चलता है।जिनसे वह चाहते हैं काम ले लेते हैं।मेरे कुछ मुख़्लिस साथी जो एसोसिएशन के मेम्बर हैं वह अपना भरपूर ताउन मेरे साथ तन,मन,धन से देते हैं।जिनमे मेरे अब्बू, मेरी हमशीरा(बड़ी बहन),हमारा भाई और हमारी अहलिया भी बहुत अहम भूमिका निभाते हैं।
अल्लाह इन सब हज़रात को जो मेरे साथ पेश पेश रहते हैं।खूब ख़ूब दारैन की नेमतों,इज़्ज़तों,अज़मतों,दौलतों से नवाज़े मेरे ग़रीब नवाज़,मशाइख़े चिश्त के सदके।आमीन।
तालिब दुआ:-अयाज़ अहमद चिश्ती,
संस्थापक/महासचिव
(FGNA)
फैजाने गरीब नवाज एसोसिएशन की मीटिंग संपन्न