पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए साथ आए जिला प्रशासन व होटल रेस्टोरेंट एसोसिएशन के लोग

 पर्यटन उद्योग को बढ़ावा दिया जाएगा डीएम.          कानपुर टुडे न्यूज़ कानपुर नगर । विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर आज  कानपुर होटल , गेस्ट हाउस , स्वीट्स एवं रेस्टोरेंट एसो0 के तत्वावधान में होटल विजय विला में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी श्री विजय विश्वास पन्त ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । उन्होंने अपने  सम्बोधन में कहा कि कानपुर में पर्यटन के लिए  बिठूर , शेरशाह सूरी तालाब , स्कान मन्दिर आदि अन्य ऐतिहासिक धरोहर  है ,जिसको सजोने सवारने का कार्य राज्य सरकार कर रही है । उन्होंने कहा कि कानपुर के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार विकास कार्य कर रही है ,जिसके  लिए कानपुर की ऐतिहासिक धरोहर  बिठूर  का विकास , बिठूर को जाने वाले मार्ग को  सुगन बनाया , साथ ही अन्य घाटों का जीर्णोद्धार आदि कार्य किया जा रहा है जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिला है ।  कार्यक्रम में होटल  एसोसिएशन के लोगों जिलाधिकारी से  कहा कि कानपुर में उच्च स्तर के होटल रेस्टोरेंट है जो पर्यटन को बढ़ावा दे रहे है । कानपुर में होटल, रेस्टोरेंट एसोसिएशन  जल्द ही रेलवे स्टेशन पर पर्यटन सूचना केंद्र स्थापित करेगा इसके लिए प्रशासन सहयोग करें इस पर जिलाधिकारी  ने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रशासन सहयोग करेगा इस संबंध में जो भी कार्य करना हो आप पहल करे प्रशासन आप के साथ है।  मुख्य रूप से विजय कपूर सरदार इंद्रजीत सिंह समेत कार्यक्रम में होटल रेस्टोरेंट एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।